जनसंघी पुत्र पदुलोचन मरकाम महासमुंद क्षेत्र 09 से लोकसभा सीट की ठोकी दावेदारी ।।

जनसंघी पुत्र पदुलोचन मरकाम महासमुंद क्षेत्र 09 से लोकसभा सीट की ठोकी दावेदारी ।।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

जनसंघी पुत्र पदुलोचन मरकाम महासमुंद क्षेत्र 09 से लोकसभा सीट की ठोकी दावेदारी ।।

 

देवभोग–:–जनसंघ के नेता स्व.गोविंद सिंह मरकाम ग्रामपंचायत सरपंच जनपद सदस्य रहकर सगठन के अनेक पदों पर रहकर भाजपा को क्षेत्र में मजबूत करने में सक्षम रहे .।उनके पुत्र पदुलोचन सिंह मरकाम भी भाजपा में रहकर बूथ स्तर से मंडल जिला स्तर तक के अनेक पदों पर रहकर भाजपा के लिए काम कर चुके हैं. युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष. प्राथमिक लघु वनोपज मंडल सदस्य, युवा मोर्चा कार्यकारणी सदस्य, पंचायत स्तर के पंच ,समाज स्तर पर कई जिम्मेदार पदों पर काम कर चुके हैं समाज सेवा उनकी पहली प्रथिमिकता रहा है साथ संघ की दृष्टि से प्रथम वर्ष प्रशिक्षित है , पेसे से किसान है और किसान हित की बात हमेशा रखते हैं, वर्तमान में भाजपा जिला गरियाबंद से आर टी आई प्रकोष्ठ कार्यसमिति सदस्य हैं उनके स्वच्छ छबि और सरल स्वभाव के कारण क्षेत्र में एक पहचान बनी हुई है ।क्षेत्र की जनता लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र महासमुंद 09 से सांसद के रूप मे देखना चाहते हैं!

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read