उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व एरिया में पाये जाने वाले,दुर्लभ वन्य-प्राणी वज्रशल्क(Pangolin) सहित 06 छः तस्करी गिरफ्तार।

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व एरिया में पाये जाने वाले,दुर्लभ वन्य-प्राणी वज्रशल्क(Pangolin) सहित 06 छः तस्करी गिरफ्तार।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– टेलू राम कश्यप की रिपोर्ट मैनपुर गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व एरिया में पाये जाने वाले,दुर्लभ वन्य-प्राणी वज्रशल्क(Pangolin) सहित 06 छः तस्करी गिरफ्तार।

गरियाबंद–:-उदन्ती सीतानदी टाइगर रिजर्व एन्टीपोचिंग टीम एवं राज्य स्तरीय उड़नदस्ता सहित,वन-मण्डल खरियार (ओड़िशा) की संयुक्त ऑपरेशन।

वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार,माननीय केदार कश्यप मंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन छ.ग.,सुधीर अग्रवाल प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) रायपुर छ.ग.,एम.मर्शीबेला मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व रायपुर छ.ग., उप-निदेशक वरुण जैन उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद छ.ग.,एफ.अजीज खॉन वन-मण्डलाधिकारी वन मण्डल खरियार(ओड़िशा) के कुशल मार्गदर्शन में गुप्त सूचना के आधार पर, 27 फरवरी-2024 को एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद छ.ग.एवं वन-परिक्षेत्र सीनापाली वन-मण्डल खरियार (ओड़िशा) के संयुक्त टीम गठित कर ओड़िशा राज्य के ग्राम-झाकरगुड़ा में आरोपी 01.बबलू अजगला पिता कृष्ण चंद्र अजगला उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम-बोड़ेन थाना बोड़ेन जिला-बरगढ़ (ओड़िशा)
02.वासुदेव रोहिदास पिता महादेवा रोहिदास उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम-पटनागढ़ जिला-बलांगीर (ओड़िशा)
03.चेतानंद हाथी पिता अमर हाथी उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम-रसमुड़ा थाना खरियार जिला-नुवापड़ा (ओड़िशा) 04.दुर्योधन मांझी पिता राजा मांझी उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम-कंपनीगुड़ा थाना खरियार जिला-नुवापड़ा (ओड़िशा) 05.गोवर्धन सतनामी पिता तुलसी राम सतनामी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम-दुईझर थाना खरियार जिला-नुवापड़ा (ओड़िशा) 06.बालसिंग गहिर पिता लिंजा गहिर उम्र 62 वर्ष निवासी ग्राम-सरदापुर थाना सीनापाली जिला-नुवापड़ा (ओड़िशा) को घेराबंदी कर 01 एक नग ज़िंदा वज्रशल्क (Pangolin) जिसका वजन लगभग 11 कि.200 ग्राम एवं 03 नग मोटर साइकिल और 05 नग मोबाइल फ़ोन के साथ जप्त किया गया। छत्तीसगढ़/ ओड़िशा के संयुक्त टीम द्वारा 06 छ: आरोपी को पुछताछ के लिए,वन-परिक्षेत्र सीनापाली वन-मण्डल खरियार (ओड़िशा) लाया गया,एवं न्यायालीन कार्यवाही के लिए वन-परिक्षेत्र सीनापाली (ओड़िशा) के सुपुर्द कर,पंचनामा लिया गया। साथ ही वज्रशल्क (Pangolin) का स्वास्थ्य परिक्षण करवाया गया,जिसमें स्वास्थ्य चिकित्सक द्वारा,मामुली चोट का उपचार किया गया।
इस कार्यवाही में उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद छ.ग.के एन्टीपोचिंग टीम की नोडल अधिकारी गोपाल कश्यप -सहायक संचालक उदंती (मैनपुर),राज्य स्तरीय उड़नदस्ता प्रभारी संदीप सिंह,वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव (धुर्वागुड़ी) बफर सुशील कुमार सागर,एवं चुरामन धृतलहरे,राकेश मार्कंडेय,ओमप्रकाश राव,फलेश्वर दीवाना,विरेंद्र ध्रुव,ऋषि ध्रुव,रोहित निषाद,भुपेंद्र भेड़िया,देवीसिंह,पुनित राम,श्रीमती जानकी राजपूत,बनीता यादव,एवं वन परिक्षेत्र सीनापाली (ओड़िशा) के परिक्षेत्र अधिकारी मुरारी प्रसाद पण्डा,चुड़ानाथ सराफ, उपेन्द्र प्रसाद मंहान्ती,मनोज कुमार बाघ,जगमोहन मांझी,संग्राम सिंह प्रधान,प्रमोद कुमार बाघ,सुजाता बड़माली,कुलेश्वरी मांझी,के स्टाफ साथ ही धमतरी SDOP मयंक सिंह, एवं गरियाबंद साइबर सेल प्रभारी सतीश यादव जी का विशेष योगदान रहा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read