प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार आज “पंचायत चलो-वार्ड चलो” अभियान को लेकर रायपुर दक्षिण विधानसभा में जनता के बीच पहुंच कर बीजेपी सरकार के झूठे वादों को उजागर किया

प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार आज “पंचायत चलो-वार्ड चलो” अभियान को लेकर रायपुर दक्षिण विधानसभा में जनता के बीच पहुंच कर बीजेपी सरकार के झूठे वादों को उजागर किया

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार आज “पंचायत चलो-वार्ड चलो” अभियान को लेकर रायपुर दक्षिण विधानसभा में जनता के बीच पहुंच कर बीजेपी सरकार के झूठे वादों को उजागर किया

इस कार्यक्रम कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रायपुर लोकसभा कोऑर्डिनेटर गुलज़ेब अहमद , रायपुर शहर ज़िला सहप्रभारी अभिलाषा पोयम , प्रदेश सचिवगण अपराजित तिवारी जी, योगेश तिवारी जी, अभिषेक कसार जी, सहित युवा कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्तिथ थे। साथ ही विशेस रुप से हमारे साथ कंधा से कंधा मिलाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने हमारे वरिष्ठ कांग्रेसियों ने भी जानता के बीच मोदी सरकार और देस में हालत को जानता के बीच रखा।
जिसमें विशेस रुप से शहर जिला कांग्रेस कमेटी के दमदार ब्लाक अध्यक्ष बड़े भैय्या सुमित दास जी, वरिष्ठ कांग्रेसी दयाराम मेंढ़ जी, उमेश गुप्ता जी,dr अशोक सहाय जी जग्गू सिंग ठाकुर जी और हमारे वार्ड कांग्रेस के अध्यक्ष योगेश साहू जी साथ उनके साथीगण और NSUi से भाई भूपेंद्र साहू जी और उनकी टीम उपस्थित हुई

#RozgarDoNyayDo
#पंचायत_चलो_वार्ड_चलो
राजिक खान (राजा)
रायपुर दक्षिण विधानसभा सचिव/समन्यवक
छत्तीसगढ़ प्रदेश youth Congress

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read