महाराष्ट्र में राज्यपाल महामहिम रमेश बैस के हाथों सम्मानित हुए दीपेश पुरोहित

महाराष्ट्र में राज्यपाल महामहिम रमेश बैस के हाथों सम्मानित हुए दीपेश पुरोहित

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव”प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

महाराष्ट्र में राज्यपाल महामहिम रमेश बैस के हाथों सम्मानित हुए दीपेश पुरोहित

महाराष्ट्र के लोनावला में 9 मार्च और 10 मार्च को वेध सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें भविष्यवेधी शिक्षण के लिए विशेष कार्य करने वाली वेध टीम के सदस्यों के विचार रखे गए। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षा सचिव महाराष्ट्र शासन श्री रंजीत सिंह देओल (आईएएस) के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं वाबलेवाड़ी शाला के आधारभूत स्तम्भ श्री दत्तात्रेय वारे जी का उद्बोधन हुआ। वेध के प्रेरणास्त्रोत मा नंदकुमार (IAS) ने NEP 2020 और वेध के कार्यो के तुलनात्मक अध्ययन करते हुए स्पष्ट किया कि यह कार्य वेध समूह 2017 से कर रहा है। ज्ञात हो कि वेध समूह द्वारा विकसित शिक्षण शास्त्र पर महाराष्ट्र में लगभग 2 लाख शिक्षकों का प्रशिक्षण चला और इसके मूल में वर्कटीम के सदस्यों के अथक प्रयास के फलस्वरूप बहुत ही समृद्ध साहित्य भी तैयार हो सके जिससे फ्यूचर रेडी एजुकेशन पर कार्य हो सके। इस पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यपाल महामहिम रमेश बैस जी का आगमन हुआ। उन्होंने भी कहा कि अब बच्चों की शिक्षा ऐसी होनी चाहिए कि वे भविष्य के लिए तैयार हो सकें। इसके लिए वेध के कार्यों की प्रशंसा की। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के शिक्षक के योगदान को सराहना करते हुए दीपेश पुरोहित ग्राम गोविन्दपुर जो पूर्व माध्यमिक शाला बोरसी विकासखण्ड डभरा जिला सकती में पदस्थ हैं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इन्होंने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर घर से ही महाराष्ट्र के 300 से अधिक स्कूलों पर कार्य किया। इस दौरान मराठी भी सीखी और महाराष्ट्र के हजारों शिक्षकों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं । इस सम्मान के प्राप्त होने पर सभी परिवार जनों मित्रों एवं साथी शिक्षकों में हर्ष है। उन्होंने इसे माता पिता के आशीर्वाद से सम्भव होना बताया।शैलकूमार पांडेय जिला नोडल हुनर के झोला,एवम टीम के सदस्य पुष्पेंद्र कौशिक,हेमंत पटेल, महेंद्र चंद्रा,सुरेश श्रीवास, सत्या कौशिक,सुनीता सिदार ,नीरा साहू,गायत्री सिदार,
चंचला चंद्रा,राजेशकुमार पांडेय,विजय पांडेय ने बधाई प्रेषित किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read