I LOVE NANPARA सेल्फी प्वाइंट का चेयरमैन ने किया उद्घाटन

I LOVE NANPARA सेल्फी प्वाइंट का चेयरमैन ने किया उद्घाटन

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता–अली शेर कादरी नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)

I LOVE NANPARA सेल्फी प्वाइंट का चेयरमैन ने किया उद्घाटन

सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केन्द्र, युवाओं में दिखा उत्साह

नानपारा/ बहराइच। पंद्रहवां वित्त आयोग योजनान्तर्गत नानपारा विधायक राम निवास वर्मा व पालिकाध्यक्ष नानपारा अब्दुल वहीद के प्रयास से शहीद स्मारक स्थल के सौंदर्याकरण का कार्य पूरा हो चुका है.

साथ ही यहा पर बनाये गये सेल्फी प्वाइंट (आई लव नानपारा) का शनिवार को आदर्श नगर पलिका परिषद अध्यक्ष अब्दुल वहीद , ईओ नगर पालिका रंग बहादुर यादव, पूर्व पालिकाध्यक्ष नसीबुन्निशा व व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुहैल अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।
नगरपालिका की ओर से निर्मित इस सेल्फी प्वाइंट के बनने से युवाओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। नगरवासियों ने इस सेल्फी प्वाइंट के उद्घाटन पर चेयरमैन अब्दुल वहीद का आभार जताया है। चेयरमैन नानपारा श्री वहीद ने बताया कि नगर में कोई भी सेल्फी प्वाइंट नही था, यह सेल्फी प्वाइंट युवाओं में
काफी लोकप्रिय केन्द्र होगा।
शहीद स्मारक का भी सौन्दयीकरण करवाया गया है इसमें फौव्वारे व लाईटो आदि का कार्य हुआ है जिसका रात में काफी खूबसूरत नजारा होगा।
साथ ही उन्होने बताया कि नगरवासियों को शहीद स्मारक स्थल से इमामगंज चौराहे तक भारी जाम का सामना करना पड़ता था इसके लिए भी सड़क के बीच में डिवाईडर लगवाया गया जिससे कुछ हद तक जाम से निजात मिलेगी। लोगों का कहना है कि डिवाइडर होने से अब जाम न लगने की कुछ आस जगी है तथा समय की बचत भी होगी। अब डिवाइडर की वजह से एक लाइन पर एक ही दिशा को जाने वाले वाहन चलेगे जिससे जाम लगने के चांसेज भी कम होंगे। इस मौके पर वार्ड सभासद व नगरवासी मौजूद रहे।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read