BAHRAICH BORDER l SSB 42 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जनपद बहराइच का सरहनीय कार्य, आगजनी में कामता गुप्ता के घर का 1.25 लाख रूपए का सामान जलकर हुआ राख

BAHRAICH BORDER l SSB 42 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जनपद बहराइच का सरहनीय कार्य, आगजनी में कामता गुप्ता के घर का 1.25 लाख रूपए का सामान जलकर हुआ राख

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– सैयद उबेद अली की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)

BAHRAICH BORDER l SSB 42 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जनपद बहराइच का सरहनीय कार्य, आगजनी में कामता गुप्ता के घर का 1.25 लाख रूपए का सामान जलकर हुआ राख

एसएसबी 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जनपद-बहराइच

42वीं वाहिनी के कार्मिकों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया गया।

दिनांक 07 अप्रैल 2024 समय लगभग 4 बजकर 15 मिनट डी समवाय कोदिया के कार्यक्षेत्र में सीमा चौकी सागरगांव से लगभग 200 मीटर दूर गांव श्रीनगर, पुलिस चौकी- जमुनाहा थाना – मल्हीपुर, जिला – श्रावस्ती (उत्तर प्रदेश) के निवासी कामता गुप्ता, पुत्र कन्हाई गुप्ता के घर में भयंकर आग लग गई , सूचना प्राप्त होते ही सीमा चौकी सागर गांव, सीमा चौकी कोदिया से निरीक्षक भरत पाठक के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल के 18 कार्मिको द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय जनता एवं पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने हेतु बल कर्मियों द्वारा फायर बकेट, बेलचा, फावड़ा एवं पम्प सेट का ईस्तेमाल किया गया।आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
इस आगजनी में कामता गुप्ता(पीड़ित) के अनुसार घर का लगभग 01.25 लाख रुपए का सामान जल कर राख हो गया है। किसी प्रकार की कोई जान की हानि नहीं हुई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read