ग्राम पंचायत गिरसुल को नशामुक्त पंचायत बनाने के लिए मितानिन और ग्रामीणों ने खोला मोर्चा….

ग्राम पंचायत गिरसुल को नशामुक्त पंचायत बनाने के लिए मितानिन और ग्रामीणों ने खोला मोर्चा….

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

ग्राम पंचायत गिरसुल को नशामुक्त पंचायत बनाने के लिए मितानिन और ग्रामीणों ने खोला मोर्चा….


दिनांक 09.04.2024 को मितानिन कार्यक्रम के तहत मितानिन प्रशिक्षिका लक्ष्मी मोंगराज के नेतृत्व में ग्राम स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गई जिसमें गांव की स्वास्थ्य समस्या,स्वच्छता,नशामुक्ति,महिला हिंसा और भी विभिन्न समस्याओं से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।

यह बैठक ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती मैना बाई मांझी,उप सरपंच तोषण कुमार यादव,सचिव मधु नागेश, पंच सुमित्रा चक्रधारी,कोटवार लुद्रिका पात्रे, पंच चिंता मांझी ग्रामीणजनों मितानिनों की उपस्थिति में संपन्न हुई। उक्त बैठक में गांव को स्वच्छ और नशामुक्त बनाने के लिए कार्य योजना बनाई गई, जिसमें सभी ग्रामीण जन प्रतिनिधि व ग्रामीणजनो मितानिनों ने गांव में शराब बेचने वालों के घर घर जाकर नहीं बेचने के लिए समझाया,गांव को नशामुक्त बनाने के लिए सहयोग करने की बात कहीं।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गांव की सरपंच श्रीमती मैना बाई मांझी, उप सरपंच पोषण कुमार यादव, सचिव मधु नागेश, पच, चंद्रमणि दास, पच सुमित्रा चक्रधारी,पच चिंता मांझी, मितानिन रुक्मणी , दुखी बाई, पांचो बाई ,केतकीलता, कौशल्या,जगमनी, जसवंती धनमती , टिकेमनी, बेलमती नागेश ,तपस्विनी, बसंती कश्यप प्रेमशिला ,कस्तूरी ,साधनी, टीकेमनी कुंती, प्रभावती डालिम, घासीयानों, धनमती,विलास शांति,जयमनी, पद्मिनी कमला, रायमनीआदि उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read