अमन, चैन और देश में खुशहाली की दुआएं की : धूमधाम से मनाया गया ईद का पर्व, ईदगाह में अदा की गई नमाज

अमन, चैन और देश में खुशहाली की दुआएं की : धूमधाम से मनाया गया ईद का पर्व, ईदगाह में अदा की गई नमाज

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक–सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

अमन, चैन और देश में खुशहाली की दुआएं की : धूमधाम से मनाया गया ईद का पर्व, ईदगाह में अदा की गई नमाज

गरियाबंद–:–आज को ईद का त्योहार देशभर के साथ साथ गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत नवीन तहसील कोर्ट क्षेत्र अमलीपदर अंतर्गत के गोहरापदर में भी बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। ईदगाह में नमाज पढ़ने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है। सभी लोग एक दूसरे को मुबारकबाद पेश कर रहे हैं और गले मिल रहे हैं।

देशभर में धूम-धाम से ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। बुधवार शाम को शव्वाल का चांद भी दिखाई दिया। अब रमजान के 30 रोजों के बाद ईद उल फितर का त्योहार सबके चेहरों पर खुशियां लेकर आया है। ईद की नमाज़ ईदगाह में पढ़ी गई नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी गई। त्योहार को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त थी।

लोगों ने नमाज अदा करने के बाद ईद की मुबारकबाद दी।सभी लोग एक दूसरे को मुबारकबाद पेश कर रहे हैं और गले मिल रहे हैं। ईदगाह परिसर के बाहर मेला का नजारा दिख रहा था। जहां बच्चे आइसक्रीम, गुब्बारा आदि खरीदारी करने में मशगूल दिखे।ईद पर्व को लेकर शहर की मस्जिद, ईदगाह, दरगाह को सजाया गया है। लोगों में सुबह से उत्साह नजर आया।बाजारों में भी काफी चहल पहल दिखी है, पानी शरबत पिलाया गया, तो घरों में सेवइयां व खीर व अन्य पकवान बनाए गए। जरूरतमंदों को कपड़े व खाने का सामान भेंट किया गया।

इस अवसर पर सदर इमरान मेमन ने ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि यह शुभ अवसर देश में एकजुटता और भाईचारे की भावना को बढ़ाता रहे। सभी भाइयों-बहनों को ईद मुबारक। रमज़ान के पवित्र महीने के बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार समाज में भाईचारे तथा सद्भावना को मजबूत करने का पावन अवसर है। आइए इस पवित्र अवसर पर हम सब स्वयं को मानवता की सेवा तथा जरूरतमंदों के जीवन को संवारने का संकल्प लें।

 

इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने मस्जिद एवं ईदगाह के आसपास भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। ताकि कोई अनहोनी या अप्रिय घटनाएं न हो, मस्जिद और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read