ग्राम बिरिघाट में अष्टपहरी श्री कृष्णा राम यज्ञ का कलश यात्रा बड़ी धूमधाम से निकला गया ग्राम के बाल गोपाल माता बहने महिला पुरुष सैकड़ो की संख्या में कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित रहे

ग्राम बिरिघाट में अष्टपहरी श्री कृष्णा राम यज्ञ का कलश यात्रा बड़ी धूमधाम से निकला गया ग्राम के बाल गोपाल माता बहने महिला पुरुष सैकड़ो की संख्या में कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित रहे

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

ग्राम बिरिघाट में अष्टपहरी श्री कृष्णा राम यज्ञ का कलश यात्रा बड़ी धूमधाम से निकला गया

ग्राम के बाल गोपाल माता बहने महिला पुरुष सैकड़ो की संख्या में कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित रहे

मैनपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरिघाट में संकीर्तन दल के साथ जोरदार कलश यात्रा निकला गया जिसमें गांव के ग्रामीण सहित जन प्रतिनिधि शामिल हुए थे कलश यात्रा में माता बहने सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे आपको बता दें कि आज जल कलश यात्रा श्री कृष्ण के मंदिर बेदी गुड़ी में पहुंच चुका है आचार्य जी के द्वारा पूजा पाठ कर श्री कृष्णा वेदी स्थल में स्थापना कर दिया गया है कल श्री कृष्ण राम जी जाप शनिवार सुबह 8:00 बजे प्रातः हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे का नाम जाप कल से रविवार 8:00 बजे तक चलेगा इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री हलमन धुर्वा आलम नागेश श्री आनंद यादव भगत यादव राजेंद्र यादव श्री खाम सिंह यादव श्री चित्ररु यादव देवी सिंह यादव गज्जू यादव यज्ञ पूजा संचालन कर्ता कनेश्वर यादव पत्नी पदमाबाई यादव ग्राम के बाल गोपाल माता बहने आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read