BAHRAICH NEPAL BORDER l SSB 42 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जनपद बहराइच, 1400 NEPALI सिगरेट पैकेट खुकरी सहित 02 NEPALI अभियुक्तियों को SSB ने किया गिरफ्तार

BAHRAICH NEPAL BORDER l SSB 42 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जनपद बहराइच, 1400 NEPALI सिगरेट पैकेट खुकरी सहित 02 NEPALI अभियुक्तियों को SSB ने किया गिरफ्तार

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– सैयद उबेद अली की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)

 

BAHRAICH NEPAL BORDER l SSB 42 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जनपद बहराइच, 1400 NEPALI सिगरेट पैकेट खुकरी सहित 02 NEPALI अभियुक्तियों को SSB ने किया गिरफ्तार

दिनांक 16 अप्रैल 2024 को समय लगभग 4 बजकर 30 मिनट पर 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-I के कमान्डेंट गंगा सिंह उदावत के निर्देशन में रूपैडिहा चेक पोस्ट पर नियमित चैकिंग और फ्रिस्किंग ड्यूटी के दौरान 02 महिलाये नेपाल से भारत अपने सामान के साथ आ रही थी, ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों द्वारा जब उनकी सामान की जाँच स्कैनिंग मशीन से की गयी तब यह देखा गया की चौउ-चौउ के डिब्बे में सिगरेट जैसे कुछ है | ड्यूटी में उपस्थित महिला कार्मिकों द्वारा जब अभियुक्तों के सामान को खोलकर चेक किया गया तब उसमे भारी मात्रा में नेपाली सिगरेट पाई गयी | मामला के गंभीरता को देखते हुए मौजूद पार्टी कमांडर द्वारा इसकी सूचना तत्काल समवाय कमांडर सौरभ रंजन, सहायक कमांडेंट को दी गयी | समवाय कमांडर की मौजूदगी में सामान को गहनता से जाँच करने पर सामान में कुल 1400 पैकेट नेपाली सिगरेट (खुकरी नेपाली) बरामद हुआ | पूछ ताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा अपना नाम- 01. दर्शनी बी.के, पति-मोहन सिंह बी.के उम्र-31 वर्ष, ग्राम-पंछाबंग, वार्ड नं.-01 रक्सीबंग, जिला- रोल्पा, राष्ट्र-नेपाल एवं 02. अरुना पुन मगर, पति- ध्रुव बहादुर पुन मगर उम्र-30 वर्ष, ग्राम-पंछाबंग, वार्ड नं.-01 रक्सीबंग, जिला- रोल्पा, राष्ट्र-नेपाल बताया गया | आगे पूछताछ किये जाने पर उनके द्वारा बताया गया की ये नेपाली सिगरेट उनके द्वारा अपनी नेपाल स्थित दुकान से उतराखंड बेचने हेतु ले जाया जा रहा है | बरामद 1400 पैकेट नेपाली सिगरेट (खुकरी नेपाली) व दोनों(02) अभियुक्तों को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानव अधिकार के निर्देशों का पालन करते हुए सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय रूपैडीहा जनपद बहराइच को सुपुर्द किया गया |
42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच -1 के कमांडेंट ने बताया कि हमारे द्वारा भारत नेपाल सीमा पर लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है जिसमे हमारे जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं तथा अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी को पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए सीमा पर 24 घंटे तत्पर हैं|

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read