छत्तीसगढ़ की अस्मिता का प्रतीक है श्रीराम की जननी कौशल्या माता – डाॅ देवदास

छत्तीसगढ़ की अस्मिता का प्रतीक है श्रीराम की जननी कौशल्या माता – डाॅ देवदास

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

छत्तीसगढ़ की अस्मिता का प्रतीक है श्रीराम की जननी कौशल्या माता – डाॅ देवदास

विश्व प्रसिद्ध कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी में चैत्र नवरात्र पर आस्थावान श्रद्धालुओं द्वारा 939 मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित की गई । कौशल्या माता मंदिर समिति ने अष्टमी के दिन सब लोगों के लिए महाभंडारा की व्यवस्था की, और दो दिवसीय मानस गान का आयोजन किया ।
इस संबंध में हमारे संवाददाता ने बताया कि माता कौशल्या के दरबार में आयोजित मानस गान में बसंत मानस परिवार घुपसाल बांधाबजार, श्रद्धा के फूल मानस परिवार मुनगासेर और आंजनेय मानस परिवार बागबाहरा जिला महासमुंद की प्रशंसनीय और यादगार प्रस्तुति रही। सभी मानस मंडलियों ने अपने गीत संगीत और व्याख्यान में माता कौशल्या की महिमा का बखान किया।
इस अवसर पर सबको संबोधित करते हुए राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कृत सेवा निवृत्त प्रधान पाठक एवं साहित्यकार डाॅ मुन्ना लाल देवदास ने कहा कि श्रीराम की जननी माता कौशल्या हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के लोक कला संस्कृति और अस्मिता के प्रतीक है। छत्तीसगढ़ के कण कण में माता कौशल्या की गौरव गाथा समाई है। मंदिर समिति एवं चंदखुरी निवासियों द्वारा माता के प्रचार प्रसार के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम किए जाते हैं। जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
कौशल्या माता जन्मभूमि सेवा संस्थान चंदखुरी के प्रमुख पदाधिकारी हैं संरक्षक प्रतीक बैस, रविशंकर धीवर, अर्जुन धीवर, गालव साहू ,कृष्ण कुमार वर्मा, अध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष रामस्वरुप वर्मा, भारत भूषण साहू, सचिव पोषण मारकंडे, सह सचिव संतोष साहू, कोषाध्यक्ष घनश्याम वर्मा, ओम प्रकाश साहू, कार्यकारिणी सदस्य नीलू साहू, सोहन चतुर्वेदी, नरेन्द्र वर्मा, संतोष टेलर, रुपचंद साहू, जनक धीवर, लक्ष्मण साहू, युवराज साहू, नरेश चेलक, राजू वर्मा, रामबगस वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, वरिष्ठ सदस्य – तेजराम वर्मा, दुकलहा वर्मा, मेहतरु विश्वकर्मा, उदय वर्मा, नरोत्तम देवांगन, जागेश्वर साहू आदि। सेवादार- भारत लाल यादव, विकास वर्मा ,कृष्णा वर्मा,रोहित वर्मा, श्यामलाल साहू छोटू धीवर, हरिश्चन्द्र चतुर्वेदी एवं समस्त नगरवासी चंदखुरी ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read