डीएवी स्कूल मुंगझर में मनाया गया हंसराज जयंती

डीएवी स्कूल मुंगझर में मनाया गया हंसराज जयंती

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव”प्रधान संपादक –सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

डीएवी स्कूल मुंगझर में मनाया गया हंसराज जयंती

देवभोग –:- क्षेत्र का एक मात्र सीबीएसई स्कूल डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर में गत शुक्रवार को महान कर्मयोगी और डीएवी स्कूल के संस्थापक महात्मा हंसराज जी की 160 वी जयंती मनाई गई

l कार्यक्रम की शुरूआत हंसराज जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई l सुनैना अग्रवाल, जास्मिन सोनवानी, रौनक सिंह, दीपाली टंडन, पंकज यादव, सांची अवस्थी, आर्यन अग्रवाल, संदीप ठाकुर, भवानी नायक, याचना सिन्हा, कान्हा शर्मा, हृदानंद सुनानी और अन्य बच्चों ने महात्मा हंसराज के संबंध में भाषण, कविताएं, नृत्य और गीत प्रस्तुत किए l विद्यालय की प्राचार्या सुमिता सिंह ने बच्चों से महात्मा हंसराज के जीवन एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे प्रसिद्ध आर्य समाजी नेता, समाज सुधारक और महान शिक्षाविद थे। उनके महत्त्वपूर्ण योगदान और प्रयासों के फलस्वरूप ही देशभर में डीएवी के नाम से 900 से भी अधिक विद्यालय व महाविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। हंसराजजी स्वामी दयानन्द सरस्वती के विचारों से बहुत अधिक प्रभावित थे। उन्होंने बताया कि शिक्षा को नवीन गति प्रदान करने के लिए महात्मा हंसराज का योगदान अविस्मरणीय है। साथ ही बच्चों को उनके त्याग, संकल्प एवं संघर्षशीलता की भावना से शिक्षा लेने की बात कही। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन छात्र देवाशीष पारी ने किया l

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read