धूमधाम के साथ मनाया गया हनुमान प्रकट उत्सव पर्व

धूमधाम के साथ मनाया गया हनुमान प्रकट उत्सव पर्व

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

धूमधाम के साथ मनाया गया हनुमान प्रकट उत्सव पर्व


छुरा–:– नगर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष सभी हनुमान प्रकट उत्सव पर्व मनाया गया प्रातः 4:00 से ब्रह्म मुहूर्त में मंदिरों में पूजा अर्चना स्वस्ति वाचन भक्तों द्वारा आराधना किया गया मानस मंदिर में प्रातः से श्री भोला प्रसाद पांडे द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ मंत्र उच्चारण एवं हनुमान जी का विशेष सिंगार किया गया नगर के शिक्षक मानस परिवार द्वारा भजन संकीर्तन श्री राम जी का स्तुति ,हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ एवं संक्षिप्त रामायण आरती किया गया साथ ही शिव शक्ति महिला रामायण मंडली द्वारा भी भजन संकीर्तन श्री रामचरित रामायण का पाठ भक्तों द्वारा लगातार हनुमान चालीसा पाठ एवं प्रार्थना किया गया प्रातः प्रातः से मानस मंदिर में हनुमान जी का दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ रही जो रात्रि कालीन तक रहा रहा भक्तों के लिए तरह-तरह के पकवान महाप्रसादी की व्यवस्था किया गया था जो दिन भर महाप्रसादी वितरण किया गया नगर के हृदय स्थल बजरंग चौक पर धर्म प्रेमियों द्वारा पंडित श्री यज्ञेश प्रसाद पांडेय पुजारी के द्वारा विधि विधान से मंत्र उच्चारण पूजा पाठ हवन एवं महाआरती किया गया तत्पश्चात महाप्रसादी हलवा पुडी ,चना ,बूंदी लड्डू, केला अंगूर मिठाईयां तरह-तरह के पकवान प्रसादी वितरण किया गया जो दिन भर चलता रहा संध्याकालीन में हनुमान जी का महाआरती किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से शीतल ध्रुव ,नरेंद्र पटेल ,माधव साहू, प्रमोद साहू, चमन साहू ,बसंत साहू ,गोपाल पारकर ,ललित साहू ,यशवंत यादव ,गोविंद यादव नारायण पटेल , विजय गुप्ता ,विशाल कोठारी , मेनंदन पांडेय ,विकास देवांगन ,शिव ठाकुर, सुनील सचदेव, चित्रसेन यादव, रिंकू सचदेव ,प्रकाश चंद्राकार, महेंद्र पटेल ,सागर तारक, प्रतीक शर्मा, चंद्रभूषण ,राजेश मंडले ,जीतू कंसारी ,कुलेश्वर निर्मलकर ,दुर्गेश साहू ,उत्तम साहू ,नीलू देवांगन, सतीश पाल, हेमंत साहू, तोरण साहू ,कमलेश देवांग न, रेखचंद देवांगन ,अनिल निर्मल, नारद प्रकाश ,रुद्रदेव वर्मा, सतीश नामदेव, प्रदीप गुप्ता नगर के धर्म प्रेमियों का विशेष सहयोग रहा

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read