NEPAL BORDER l SSB 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जनपद- बहराइच,150 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

NEPAL BORDER l SSB 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जनपद- बहराइच,150 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– सैयद उबेद अली की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)

 

NEPAL BORDER l SSB 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जनपद- बहराइच,150 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

एसएसबी 42वीं वाहिनी ने नेपाली कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
दिनांक 24 अप्रैल 2024 को, गंगा सिंह उदावत कमांडेंट 42 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-I के निर्देशन में सीमा चौकी शिवपुरा के कार्मिकों द्वारा उ०प्र० पुलिस के साथ संयुक्त गश्त निकाली गई | गश्त के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 654/11 के समीप 100 मीटर भारत की और शाम को लगभग 5 बजकर 30 मिनट पर एक युवक नेपाल से भारत की तरफ तीन बोरी साइकल पर लेकर आता दिखाई दिया ,नज़दीक आने पर उसे रोका गया, तो वह भागना चाहा ,उसी दौरान गश्त बल के टीम ने चरों तरफ से घेर कर पकड़ लिया, पकड़े गये व्यक्ति का नाम पूछने पर उसने अपना नाम रामकिशुन , उम्र 29 वर्ष, पुत्र- कोयल, खन्ना पुरवा मदरिया गाँव , थाना-रुपैडिहा, जनपद-बहराइच तथा बोरी में नेपाली कच्ची शराब होने के विषय में बताया । मै नेपाल से सस्ते दामो में कच्ची शराब खरीदकर अपने क्षेत्र में महंगे दामो में बेचकर अपना जीविको-पार्जन करता हूँ, मौके पर उपस्थित बल कर्मियों द्वारा नियमानुसार पकड़े गये व्यक्ति की जमा तलाशी के दौरान बोरी में कुल 150 लीटर नेपाली कच्ची शराब एक साइकिल बरामद हुआ, बरामद 150 लीटर कच्ची शराब, एक साइकिल व अभियुक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानवाधिकार के निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रुपैडिहा जनपद-बहराइच के सुपुर्द किया गया | गश्ती दल में एसएसबी के निरीक्षक कुमार ऋतुराज, सहायक उप निरीक्षक जयंता कुमार दास, आरक्षी –वीर सिंह सेनी, सतीश कुमार पाण्डेय सुशिल कुमार राम, सूरज कुमार मौर्या शामिल रहे |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read