सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. देवेंद्र नाथ नाग को स्वास्थ्य विभाग ने दी विदाई

सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. देवेंद्र नाथ नाग को स्वास्थ्य विभाग ने दी विदाई

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. देवेंद्र नाथ नाग को स्वास्थ्य विभाग ने दी विदाई

आज जिला चिकित्सालय गरियाबंद के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. देवेंद्र नाथ नाग (नेत्र विशेषज्ञ) को उनके शासकीय सेवा से सेवानिवृत होने पर जिला चिकित्सालय के सभी डॉक्टरों और स्टॉफ के द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर उनके स्वस्थ दीर्घायु जीवन की शुभकामना देते हुए ससम्मान विदाई दी गई। इस अवसर पर धर्मपत्नी के साथ उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे। डॉ. नाग ने स्वास्थ्य विभाग में नेत्र विशेषज्ञ के साथ साथ कई जिम्मेदार उच्च पदों पर रहते हुए 41 साल से अधिक समय तक अपनी सेवाएं प्रदान की। पिछले डेढ़ वर्षों से जिला अस्पताल में सिविल सर्जन के पद पर रहते हुए अस्पताल के उन्नयन और विकास के लिए सतत प्रयासरत रहे। साथ ही नए सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम. के. हेला ( ENT विशेषज्ञ) का स्वागत डॉ. जी.एस. ध्रुव (हड्डी रोग विशेषज्ञ) और डीपीएम डॉ. योगेंद्र सिंह रघुवंशी सर द्वारा किया गया। जिला चिकित्सालय में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. अग्रवाल, डॉ. ध्रुव, डॉ. बिनकर,डॉ हरीश चौहान , डॉ. सहारे, डॉ. पात्रे , डॉ. योगेंद्र रघुवंशी, सुविनय बोस,कृशानु एवम सभी डॉक्टर, नर्स, के साथ अस्पताल के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read