भीषण गर्मी में सामाजिक संस्था सहयोग एक कोशिश की तरफ से पशु पक्षियों के लिये पेय जल व्यवस्था के लिये निःशुल्क पात्र वितरित किये जा रहे

भीषण गर्मी में सामाजिक संस्था सहयोग एक कोशिश की तरफ से पशु पक्षियों के लिये पेय जल व्यवस्था के लिये निःशुल्क पात्र वितरित किये जा रहे

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

भीषण गर्मी में सामाजिक संस्था सहयोग एक कोशिश की तरफ से पशु पक्षियों के लिये पेय जल व्यवस्था के लिये निःशुल्क पात्र वितरित किये जा रहे

रायपुर–:–इस भीषण गर्मी में छत्तीसगढ़ रायपुर में सामाजिक संस्था सहयोग एक कोशिश की तरफ से पशु पक्षियों के लिये पीने का पानी की व्यवस्थ के लिये निःशुल्क पात्र जगह जगह वितरित किये जा रहे हैं । इसकी जानकारी देते हुए संस्था की अध्यक्षा अरूणा शर्मा ने बताया की संस्था पूरे छत्तीसगढ़ में पर्यावरण शिक्षा और स्वास्थ के प्रति गम्भीर हैं और उस दिन के दिन प्रतिदिन कार्य कर रही हैं। सभी छत्तीसगढ़ वासियों से विनम्र अपील है कि हम सभी के लिये सभी सुविधा हित पर अनबोलते जानवर पक्षी किसी से अपनी बात कहे इनके लिये आप सभी संवेदनाशील बने और संस्था को सहयोग दे आपका बहुमूल्य सुझाव भी प्रदान करें। जिससे जिन पहुलओं पर हमारा ध्यान नहीं गया उस पर भी हम गंभीरता से विचार कर सके। जिसमें शामिल हैं बसंत बागरेचा, मोनिका बागरेचा, नीता शर्मा, राज अग्रवाल, शुक्ला जी एवं सभी सदस्य। निःशुल्क पात्र हेतु सम्पर्क करें- मो. नं. 9438626262
प्रति,
श्रीमान सम्पादक महोदय जी
दैनिक…………………………….
दिनांकः 12.05.2024
रायपुर, छत्तीसगढ़

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read