जिले के सहकारी समितियों द्वारा कृषकों को कृषि ऋण के तहत खाद बीज का वितरण शुरू हो चुकी है

जिले के सहकारी समितियों द्वारा कृषकों को कृषि ऋण के तहत खाद बीज का वितरण शुरू हो चुकी है

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

जिले के सहकारी समितियों द्वारा कृषकों को कृषि ऋण के तहत खाद बीज का वितरण शुरू हो चुकी है

 

गरियाबंद–:– जिले के किसान अपनी खेती को जुताई कर पूरी तैयारी कर बीज व खाद्य का कर रहा इंतजार। फसल तैयारी और खाद बीज का वितरण के संबंध में कृषि विभाग द्वारा आवश्यक जानकारी दी गई है। उपसंचालक कृषि विभाग के द्वारा बताई गई जानकारी के मुताबिक जिले के सहकारी समितियों में खाद, बीज भण्डारण किया जा चुका है। इसी के अनुरूप जिले सभी सहकारी समितियों में खाद, बीज का वितरण प्रारंभ कर दी गई है। किसान अपने आवश्यकतानुसार बीज,खाद अग्रिम उठाव कर सकते हैं। सहकारी समिति के प्रबंधक के द्वारा बताई गई जानकारी से वर्तमान में रासायनिक उर्वरक, जैविक खाद डीएपी प्रति बोरी -1350 रूपए, यूरिया बोरी प्रति -266.50 रूपए,सूपर फास्फेट -475 रूपए प्रति बोरी, पोटाश प्रति बोरी -1625 रूपए,
इसी तरह बीज का विवरण है
किश्म – ‌‌ लागत
1001- 1020₹
एमटीयू – 1170₹
1010 – 1170₹
महामाया – 1020₹
सफेद स्वर्णा – 1020₹
लाल स्वर्णा – 1020₹
सीजी देवभोग – 1350₹
आदि खाद बीज भण्डारण कर किसानों को प्रथम लिस्ट जारी के आधार पर वितरण शुरू कर दिया गया है। ओर दूसरी बात यह है कि शून्य प्रतिशत ब्याज दर होने के कारण किसान सहकारी समिति से ऋण लेकर बड़ी आसानी से धान बेच कर ऋण अदायगी करने में सक्षम हो जाते हैं। चुकी कृषकों को ऋण का मूल धन को ही चुकता करते हैं इसके साथ कोई अतिरिक्त ब्याज पृथक से देना नहीं पड़ता । इसलिए प्रत्येक सहकारी समितियों में कृषक तादाद रहे ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read