जिला मानस संघ गरियाबंद का वार्षिक सम्मेलन 9 जून को – डाॅ देवदास

जिला मानस संघ गरियाबंद का वार्षिक सम्मेलन 9 जून को – डाॅ देवदास

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

जिला मानस संघ गरियाबंद का वार्षिक सम्मेलन 9 जून को – डाॅ देवदास

मम राजीव लोचन जिला मानस संघ गरियाबंद का वार्षिक सम्मेलन सिरकट्टी आश्रम में 9 जून 2024 दिन रविवार को मनाया जाएगा । इसी प्रकार सितम्बर माह में पूर्वजों की पुण्य स्मृति में पितर मानस महोत्सव और भागवत पुराण का आयोजन होगा। यह जानकारी जिला मानस संघ के संस्थापक एवं संयोजक राष्ट्रपति पुरस्कृत डाॅ मुन्ना लाल देवदास ने दी।
इस संदर्भ में हमारे न्यूज संवाददाता ने बताया कि सिरकट्टी आश्रम में 9 जून को आयोजित वार्षिक सम्मेलन में जिला के नवोदित व्याख्याकारों को आगे बढ़ाने के लिए वक्ता बनाया गया है। उन्हें लाटरी सिस्टम से कथा प्रसंग दिया जाएगा, वो 20 मिनट में उस पर चर्चा करेंगे, फिर समीक्षकों द्वारा उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया जाएगा। आमंत्रित अतिथियों का संबोधन और प्रतिभावान कलाकारों का सम्मान किया जाएगा। मानस संघ की आगामी गतिविधि पर विचार विमर्श होगा। कार्यक्रम प्रातः 9.30 बजे से शाम 7.30 बजे तक होगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि रहेंगे महामंडलेश्वर भगवताचार्य संत गोवर्धन शरण व्यास जी चतुर्भुज आश्रम सिरकट्टी एवं अन्य आगन्तुक अतिथि गण।

जिला मानस संघ गरियाबंद द्वारा आयोजित बैठक की शुरुआत मंत्रोच्चार से हुई। महामंडलेश्वर संत गोवर्धन शरण व्यास जी ने आशीर्वचन दिए । डाॅ देवदास ने जिला मानस संघ के द्वारा किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। उपस्थित पदाधिकारियों ने अपने – अपने विचार दिए। सबका आत्मीय अभिनंदन हुआ। कोषाध्यक्ष डोमार सिंग साहू ने आय व्यय की जानकारी दी, सचिव वीरेंद्र सिंह ठाकुर एवं सह सचिव आनंद साहू ने पारित प्रस्तावों को पढ़कर सुनाया । आभार जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम चन्द्राकर ने किया।
इस बैठक में उपस्थित थे प्रचार महामंत्री कुमान सिंह ध्रुव प्राचार्य, जिला महिला प्रकोष्ठ से तरुणा पांडे, फिंगेश्वर मानस ब्लाक अध्यक्ष नंदकुमार यादव, छुरा मानस ब्लाक अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद ध्रुव, गरियाबंद मानस ब्लाक अध्यक्ष टिकेश्वर सिन्हा एवं अन्य पदाधिकारी कृपाराम यादव व्याख्याता, लोकराम साहू, मंच संचालक नवेन्द राज साहू, रोहित कुमार जगत, हीरालाल पटैल, दुलारु राम, रेखन साहू, भूषण सेन, हेमू साहू आदि।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read