धूमधाम से की गई वट सावित्री की पूजा पति के दीर्घायु के लिए सुहागिनो ने विधि विधान के साथ मांगी मन्नते

धूमधाम से की गई वट सावित्री की पूजा पति के दीर्घायु के लिए सुहागिनो ने विधि विधान के साथ मांगी मन्नते

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

धूमधाम से की गई वट सावित्री की पूजा पति के दीर्घायु के लिए सुहागिनो ने विधि विधान के साथ मांगी मन्नते

मैनपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बुरजाबहाल में गुरुवार को वट सावित्री धूमधाम से मनाया गया हिंदू धर्म लंबी महिलाओं ने व्रत रखकर सुहाग के कल्याण एवं रक्षा की कामना की व्रत को लेकर प्रातः से ही महिलाओ का बरगद पेड़ के नीचे दिखने लगा था वैदिक मंत्र उच्चारण कर महिलाओं ने विधि से वटवृक्ष का पूजा किया एवं वृक्ष में कच्चा सूट बांधकर परिक्रमा की लाल पीली साड़ी ओ में सजी महिलाएं ने बताएं कि वे इस पर्व को लेकर आज व्रत धारण करेंगी उन्होंने पूजा के उपरांत सदा सुहागन रहने की मनोकामना की सुबह से ही नव विवाहिता शाहित अन्य महिलाएं नए-नए परिधान में सज कर फल पकवान व पूजा सामग्री के साथ वट वृक्ष के पास पहुंचे एवं पूजा अर्चना विधि विधान के साथ कर प्रसाद चढ़कर वट वृक्ष की पूजा की और पेड़ में कच्चा धागा वटवृक्ष की 12 परिक्रमा कर कच्चा धागा बांधी और अखंड सौभाग्यवती रहने की आशीर्वाद मांगी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read