विद्यार्थियों में दक्षता लाने हेतु जोन स्तरीय प्रथम चरण का FLN प्रशिक्षण सम्पन्न

विद्यार्थियों में दक्षता लाने हेतु जोन स्तरीय प्रथम चरण का FLN प्रशिक्षण सम्पन्न

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

विद्यार्थियों में दक्षता लाने हेतु जोन स्तरीय प्रथम चरण का FLN प्रशिक्षण सम्पन्न


बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को शत प्रतिशत दक्ष करने के लिए गरियाबंद जिला के विभिन्न विकासखंड में FLN ऑफलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है

जिसमें मैनपुर विकासखंड के अंतर्गत जोन क्रमांक 03 गोहरापदर(तेतलखुटी)में आयोजन किया गया है। शेड्यूल के अनुसार NEP 2020 के तहत NCF 2022 के अंतर्गत प्रारम्भिक स्तर जिसमे 9 वर्ष तक के समस्त विद्यार्थियों को वर्ष 2026 तक अनिवार्य रूप से बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की प्राप्ति करना अनिवार्य होगा। इस प्रशिक्षण का मुख्य बिंदु भाषा शिक्षण के चार ब्लॉक गणित शिक्षण के चार ब्लॉक नवाजतन पुस्तकालय स्कूल रेडनेस जादुई पिटारा बहु भाषा शिक्षण एवं बहू कक्षा शिक्षण प्रमुख रूप से हैं। यह प्रशिक्षण बहुत ही रोचक रूप से संपन्न हुआ है ।भाषा शिक्षण एवं गणित शिक्षण के विभिन्न कौशल एवं अवधारणाओं को हम किस प्रकार से नवाजतन के माध्यम से सीख सकते हैं। प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त शिक्षक जिनको गसमूह के माध्यम से बाटकर प्रदर्शन करने हेतु सिखाया गया जिसमें समस्त प्रतिभागी बहुत ही ततपरता और रुचि के साथ भाषा एवं गणित के विभिन्न बन्दुओं और अवधारणाओं को स्पष्ट किया ।इसमें प्रशिक्षक केवल मार्गदर्शन के रूप में काम किया तथा समस्त प्रतिभागी खोजी प्रवृत्ति एवं चुनौती के माध्यम से विभिन्न अवधारणाओं को चित्र चार्ट एवं स्थानीय सामग्री के माध्यम से प्रस्तुति दी जो बहुत ही आकर्षक एवं मनोरंजन पूर्ण रहा। विद्यार्थियों को खेल-खेल में किस प्रकार से हम अवधारणा को स्पष्ट करेंगे इसका मुख्य केंद्र रहा। आने वाले समय में जादू पिता हा क्षण का एक सशक्त माध्यम होगा तथा हम बच्चे के रुचि के अनुसार उनकी भाषा में बातचीत कर उनको विद्यालय के के प्रति आकर्षित किया जा सकता है यह सारा बिंदु मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।
प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए राज्य स्तर से SCERT FLN प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री सुनील मिश्रा जी,जिला प्रभारी श्री दीपेश पुरोहित जी, श्रीमती लक्ष्मी देवांगन जी ,श्री डीसी देवांगन तथा गरियाबंद जी के DEO SIR ,DMC SIR,APC श्री विल्सन थॉमस सर मैनपुर विकास खण्ड के BEO श्री सी. एस. मिश्रा जी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री एस के नागे जी का विशेष मार्गदर्शन रहा है।
SRG श्री संतोष तारक श्री अनिल अवस्थी श्री अवतार सिंह जी का भी विशेष सहयोग रहा है। साथ ही संकुल समन्वयक श्री किशोर मिश्रा जी ,पारेश्वर ठाकुर ,रमेश कुमार राजपूत, जगजीवन ठाकुर बलिराम नेताम तुपेंद्र कुमार मिश्रा, चंद्रकांत कश्यप,संजय कश्यप जी सभी का प्रशिक्षण संपन्न कराने में बहुत योगदान रहा है।
प्रशिक्षण के प्रशिक्षक DRG टेकराम साहू शिक्षक झरगाँव , रासबिहारी नागेश शिक्षक झरगाँव, पदुसिंह नायक शिक्षक बजाड़ीके द्वारा बहुत ही मनमोहक आकर्षक एवं रुचिकर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है, जिसको सभी शिक्षक ने बहुत ही सक्रिय रूप से भाग लेकर प्रथम चरण का प्रशिक्षण को संपन्न कराया और अंत में प्रशिक्षण में भागीदारी सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस तरह प्रथम चरण का प्रशिक्षण बहुत ही सारगर्भित रहा। निश्चित रूप से यह प्रशिक्षण की पश्चात समस्त शिक्षक अपने-अपने विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगे और जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है 2026 के पूर्व सभी छात्रों को 100% बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की प्राप्ति के लिए निरंतर कार्य करेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read