गांव के गलियों में शोर,स्कूल चलो,स्कूल चलो,स्कूल चलो

गांव के गलियों में शोर,स्कूल चलो,स्कूल चलो,स्कूल चलो

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

गांव के गलियों में शोर,स्कूल चलो,स्कूल चलो,स्कूल चलो

मैनपुर–:–विकासखंड मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूरी पर बसे ग्राम पंचायत देहारगुड़ा के पूरे गलियों में डीजे साउंड ने शोर मचा दिया।डीजे के साउंड में स्कूल चलो अभियान गीत सुनकर प्रत्येक घर से बच्चे,बूढ़े,जवान निकल पड़े हाई स्कूल देहारगुड़ा के प्राचार्य गोविंद पटेल के निर्देशन में आज देहारगुड़ा के समस्त मोहल्ला,पारा टोला में डीजे के साउंड के साथ स्कूल चलोअभियान कार्यक्रमआयोजित कर बच्चों को प्रेरित करने का अभिनव पहल किया गया जिसे मोहल्ले में लोग इकट्ठा होकर डीजे साउंड सुनते रहे शिक्षा सत्र 2024-25का शुभारंभ26जून 2024दिन बुधवार को होने जा रहा है इस हेतु प्रवेश उत्सव को लेकर समस्त पालकों को अवगत कराते हुए डीजे साउंड लेकर गलियों में आज घूमा गया इस कार्य में प्राचार्य गोविंद पटेल, प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल,ओमप्रकाश वैष्णव,केशव प्रसाद अग्रवाणी,श्रीमती तारा साहू,श्रीमती सुरैया टंडवीर,श्रीमती ललिता जालेश,कांतिलाल साहू ,रघुवरसाय ध्रुव,रिकेश्वर तारक,विश्राम वर्मा,सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी सांडे,भूतपूर्व सरपंच देवन सिंह नेताम, ग्राम पटेल पवन दीवान,महेश दीवान,जूगलाल,लोकेश सांडे के अलावा शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष समस्त सदस्य एवं पालकों का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read