जुआ खेलते हुए 12 नफर अभियुक्तगण मय माल फड़ 6180 रू० व तीन गड्डी ताश के साथ गिरफ्तार दिनाँक20.06.2024मु0अ0सं0320/2024 धारा ¾ जुआ अधिनियमथाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच

जुआ खेलते हुए 12 नफर अभियुक्तगण मय माल फड़ 6180 रू० व तीन गड्डी ताश के साथ गिरफ्तार दिनाँक20.06.2024मु0अ0सं0320/2024 धारा ¾ जुआ अधिनियमथाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव संवाददाता अली शेर कादरी की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)

 

जुआ खेलते हुए 12 नफर अभियुक्तगण मय माल फड़ 6180 रू० व तीन गड्डी ताश के साथ गिरफ्तार
दिनाँक20.06.2024मु0अ0सं0320/2024 धारा ¾ जुआ अधिनियमथाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच

पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एवं अपराधियों एवं जुर्म जरायम मादक पदार्थ के रोकथाम एंव मादक पदार्थों की बरामदगी के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बहराइच पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नानपारा राकेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक बहराइच के अनुमति प्राप्त कर भिस्ती टोला नानपारा में निजामुद्दीन की दुकान के अन्दर जुआ खेल रहे 12 नफर अभियुक्तगण को दिनाँक 19.06.2024 को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर बाद विधिक कार्यवाही माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-

1. निजामुद्दीन पुत्र अमीन खान निवासी भिस्ती टोला थाना नानपारा जनपद बहराइच
2. कलाम पुत्र मनौवर अली निवासी भिस्ती टोला थाना नानपारा जनपद बहराइच
3. मुन्ना पुत्र इसरार निवासी भिस्ती टोला थाना नानपारा जनपद बहराइच
4. फहीम पुत्र मो० वसीम निवासी भिस्ती टोला थाना नानपारा जनपद बहराइच
5. इस्लामुद्दीन पुत्र मोईन निवासी भिस्ती टोला थाना नानपारा जनपद बहराइच
6. सिराज पुत्र सेहरियार निवासी भिस्ती टोला थाना नानपारा जनपद बहराइच
7. जमील पुत्र सलीम निवासी भिस्ती टोला थाना नानपारा जनपद बहराइच
8. जैद अहमद पुत्र मुश्ताक अहमद निवासी भिस्ती टोला थाना नानपारा जनपद बहराइच
9. मो0 अरमान पुत्र शोएब खान निवासी भिस्ती टोला थाना नानपारा जनपद बहराइच
10. मुन्नाव पुत्र कादिर निवासी भिस्ती टोला थाना नानपारा जनपद बहराइच
11. मो0 आसिफ पुत्र सहाबुद्दीन निवासी किला मोहल्ला थाना नानपारा जनपद बहराइच
12. गुड्डू पुत्र मुस्तकीम निवासी भग्गापुरवा थाना नानपारा जनपद बहराइच

बरामदगी का विवरण-

6180 रूपये व 3 गड्डी तास के पत्ते

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. उ0नि0 नितिन उपाध्याय प्रभारी चौकी राजा बाजार थाना नानपारा बहराइच ।
2. मु०आ० नागेन्द्र सिंह थाना नानपारा जनपद बहराइच ।
3. मु०आ० ओम प्रकाश शाह थाना नानपारा जनपद बहराइच ।
4. आ० अनुराग सिंह थाना नानपारा जनपद बहराइच ।
5. आ० संजीव यादव थाना नानपारा जनपद बहराइच ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read