TLM आधारित पुस्तक का राज्य स्तर पर डाइट रायपुर में हुआ विमोचन।

TLM आधारित पुस्तक का राज्य स्तर पर डाइट रायपुर में हुआ विमोचन।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

TLM आधारित पुस्तक का राज्य स्तर पर डाइट रायपुर में हुआ विमोचन।

गरियाबंद जिला से एक शिक्षक संतोष कुमार तारक का TLM भी है शामिल।
21 वीं सदी बच्चों की तकनीकी व व्यवहारिक ज्ञान पर जोर देती है। केवल मौखिक पाठ से बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा उबाऊपन व नीरस हो जाती है इसलिए आज शिक्षक अपने पाठ योजना में TLM (सहायक शिक्षण सामाग्री)पर जोर दे रहे हैं। इसी तारतम्य में आज डाइट रायपुर में राज्य भर के शिक्षकों का TLM पर आधारित पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथियों डॉ एम सुधीश सर सहायक संचालक समग्र शिक्षा, बी एल देवांगन प्राचार्य रायपुर डाइट के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।बता दें कि राज्य के कुछ चुनिंदा स्कूलों के शिक्षकों ने अपने संस्था में बच्चों को करके सीखने हेतु उपयोग कर रहे कुछ TLM का वीडियो लिंक के साथ TLM की फ़ोटो,किस कक्षा व किस LOS पर काम करेगा,बनाने की विधि , लागत, गतिविधि कैसे करें? पर अपनी बातों को लिखित स्वरूप दिया है।यह प्राथमिक व माध्यमिक दोनों स्तर के शिक्षकों द्वारा बनाया गया है। अतः इस पुस्तक का उपयोग 1ली से 8 वीं तक के शिक्षक अपने शिक्षण योजना में कर सकते हैं। इस पुस्तक में हिन्दी , गणित, पर्यावरण, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान जैसे सभी विषयों का समावेश किया गया है अतः यह पुस्तक राज्य के सभी शिक्षकों के लिए अपने विषयों को मनोरंजक व ज्ञानवर्धक बनाने के साथ साथ विषयवस्तु की स्थायी व व्यवहारिक ज्ञान हेतु मील का पत्थर साबित होगा। पुस्तक विमोचन पर डाइट प्राचार्य सर ने राज्य भर के आये सभी शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी ने शिक्षा में बदलाव हेतु एक अभिनव प्रयास की शुरुआत की है इससे राज्य के सभी शिक्षक लाभान्वित होंगे। डॉ एम सुधीश ने कहा कि हमारे शिक्षकों का पुस्तक आज अमेजन में छपने लगे हैं यह गौरव की बात है।बता दें कि FLN पर आधारित बुक का भी विमोचन के शारदा मैम की अगुवाई में कुछ दिनों पहले हो चुका है और यह आज दूसरा मौका है। डॉ एम सुधीश ने राज्य के शिक्षकों द्वारा कर रहे नवाचार का उदाहरण भी दिया व कहा कि हमारे राज्य के शिक्षक दूसरे राज्य के लिए प्रेरणास्रोत बने यही मेरी शुभकामना है। अंत में टी सी जायसवाल ने सभी शिक्षकों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस पुस्तक का कार्य को सुश्री के. शारदा द्वारा संपादन‌ का कार्य किया और डॉ प्रज्ञा सिंह सहसंपादक, श्रीमती नंदा देशमुख बुक प्राभारी और टेक्निकल सपोर्ट टी. सी. जायसवाल, और संपादक मंडल में ज्योति बनाफर, पुष्पेंद्र कश्यप, प्रतिभा त्रिपाठी, रिंकल बग्गा, योगेश्वरी साहू, भारती वर्मा, आराधना वर्मा, अदिति शर्मा, पुणेश डड़सेना, समता सोनी, प्रीति शांडिल्य, अमित उइके, बलदाऊ सिंह श्याम, कलेश्वर साहू, सुनीता यादव, रेखा राय, सूरज कांति गुप्ता , देवेन्द्र कुमार देवांगन, ममता सिंह, संतोष कुमार तारक, संतोष कुमार पटेल, नीतिका जेकब, अरूणा देशमुख, सईदा खान, बिसेलाल, लोकेश वर्मा शामिल हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read