शास प्राथ शाला शुक्लाभाठा संकुल गोना में मनाया नवाचार से प्रवेश उत्सव। माता पिता की वंदना से शूरू हुआ विद्यालय।

शास प्राथ शाला शुक्लाभाठा संकुल गोना में मनाया नवाचार से प्रवेश उत्सव। माता पिता की वंदना से शूरू हुआ विद्यालय।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

शास प्राथ शाला शुक्लाभाठा संकुल गोना में मनाया नवाचार से प्रवेश उत्सव।
माता पिता की वंदना से शूरू हुआ विद्यालय।

विकासखंड से 25 किलोमीटर दूर वनांचल क्षेत्र में स्थित शास प्राथ शाला शुक्लाभाठासंकुल केंद्र गोना में विशेष नवाचार के माध्यम से शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया । सर्वप्रथम नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर पुस्तक और गणेश वितरण किया गया उसके बाद संकुल समन्वयक रसीद खान एवं प्रधानपाठक रामरतन नेताम, शिक्षक संतोष कुमार तारक द्वारा द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुकदेव पटेल, पुसउ निर्मलकर जीवन, भगवान सिंग, रामजी, बलिहार, दुलारी बाई मीता, गोमती, शंकर लाल, तथा शाला विकास समिति के सदस्य गण एवं अन्य ग्रामीण व पदाधिकारी मौजूद रहे। साथ ही संकुल केंद्र गोना के संकुल समन्वयक रसीद खान ने शासन के विभिन्न योजना जैसे निशुल्क का पाठ्य पुस्तक, निशुल्क गणेश, छात्रवृत्ति एवं अन्य योजनाओं के बारे में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया एवं शिक्षकों को अभी से नवोदय विद्यालय के लिए बच्चों को तैयार कर पालकों से संपर्क कर उचित शिक्षा देने हेतु निर्देशित किया गया। आज शाला के पहले दिन उपस्थिति देख कर संकुल समन्वयक बहुत ही प्रसन्न हुए उपस्थित पालको से निवेदन किया कि उपस्थिति हमेशा शत प्रतिशत रहे ऐसा सभी प्रयास करें ताकि हम समय से पूर्व बुनियादी साक्षरता एवम् संख्या ज्ञान के लक्ष्य को हासिल कर सके,।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read