सैकड़ों पालकों की बीच गणेश व पुस्तक पाकार खिल उठे बच्चे नवाचारी क्षेत्र में पटेल का हमेशा सराहनीय कार्य रहता है – डिगेश्वरी साण्डे सरपंच

सैकड़ों पालकों की बीच गणेश व पुस्तक पाकार खिल उठे बच्चे नवाचारी क्षेत्र में पटेल का हमेशा सराहनीय कार्य रहता है – डिगेश्वरी साण्डे सरपंच

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

सैकड़ों पालकों की बीच गणेश व पुस्तक पाकार खिल उठे बच्चे

नवाचारी क्षेत्र में पटेल का हमेशा सराहनीय कार्य रहता है – डिगेश्वरी साण्डे सरपंच

मैनपुर –:- ग्राम पंचायत देहारगुड़ा के प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला एवं हाईस्कूल के नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का आज सैकड़ो पालकों के बीच में बड़े ही धूमधाम से सांस्कृतिक आयोजन के साथ नव निहाल बच्चों का मुंह मीठा कराकर गणेश व पुस्तक वितरण किया गया इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये उसके बाद प्राथमिक शाला से पहली कक्षा, माध्यमिक शाला से छठवीं व हाई स्कूल से नवमी के नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का मंच में सम्मान तिलक लगाकर गणेश व पुस्तक वितरण करते हुए मुंह मीठा कराया गया इस कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे ने चित्रसेन पटेल प्रधान पाठक के द्वारा हमेशा नवाचारी के क्षेत्र में किए गए कार्यों का सरहाना करते हुए बधाई प्रेषित की व नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किया गया मंच को पवन दीवान ग्राम पटेल,देवन नेताम पूर्व सरपंच,एवं लोकेश साण्डे के द्वारा भी संबोधित किया गया कार्यक्रम का संचालन चित्रसेन पटेल एवं गोविंद पटेल के द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन केशव प्रसाद अग्रवाणी ने की प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में आज न्वेता भोज का भी कार्यक्रम रखा गया जिसमें खीर पूरी पाकर बच्चे हुए गदगद ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे,देवन नेताम,लोकेश साण्डे,पवन दीवान,भारत ,महेश दीवान,जूगलाल,प्राचार्य गोविंद पटेल,संकुल समन्वयक मुकेश ठाकुर,प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल, रघुवरशाय,रितेश्वर तारक,विश्राम वर्मा,ओम प्रकाश वैष्णव,कांतिलाल साहू श्रीमती तारा साहू,श्रीमती सुरैया टण्वीर,श्रीमती ललिता जालेश पहलू राम पांडे, रोहन दीवान के अलावा सैकड़ो की संख्या में शाला प्रबंधन समिति के सदस्य व पालकगण उपस्थित थे ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read