भ्रष्ट ठेकेदार के चलते दो वर्षों से अपूर्ण रही झरगांव के बेलपाटी नाला पुल। बरसात मे कर रही है दुर्घटना को आमंत्रण।

भ्रष्ट ठेकेदार के चलते दो वर्षों से अपूर्ण रही झरगांव के बेलपाटी नाला पुल। बरसात मे कर रही है दुर्घटना को आमंत्रण।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– डिकलेश कुमार नेताम की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

भ्रष्ट ठेकेदार के चलते दो वर्षों से अपूर्ण रही झरगांव के बेलपाटी नाला पुल।

बरसात मे कर रही है दुर्घटना को आमंत्रण।

मैनपुर –:–गरियाबंद जिले के मैनपुर विकास खण्ड के अमलीपदर क्षेत्र के ग्राम पंचायत झरगांव के बाजारपारा से उड़िसा को जोड़ने वाली मार्ग पर बन रही बेलपाटी नाला पुल निर्माण कार्य भ्रष्ट ठेकेदार एंव भ्रष्ट कार्य एजेंसी के कारण दो वर्षों से अपूर्ण है। यह निर्माण कार्य को पिछले वर्ष प्रारंभ कर अपूर्ण स्थिति मे छोड़ दिया गया जिसके चलते पिछ्ले वर्ष भी उस मार्ग के आवागमन मे लोगो को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ा। इस वर्ष भी कुछ महीने तक निर्माण कार्य चालु था लेकिन वर्तमान स्थिति मे कार्य को अपूर्ण स्थिति मे छोड़ दिया गया है जिसके चलते यह बरसात कि सिजन मे आवागमन कि स्थिति काफी खराब है। सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए ना ही किसी प्रकार का सावधानी संकेत बोर्ड लगाया गया है ना ही किसी प्रकार का फेन्स या बेरिकेट लगाया गया है । यह अपूर्ण पुल इतनी खराब स्थिति मे है कि दो पहिया वाहनों का भी आवागमन बड़ी दिक्कतों से हो रही है, आवागमन के लिए किसी प्रकार का वैकल्पिक मार्ग भी नही बनाया गया है। जिससे इस बरसात की सिजन मे दुर्घटना होने कि संभावना भी अधिक है। इन तमाम स्थिति पर ना ही कार्य एजेंसी का ध्यान है ना हि संबंधित अधिकारियों का, इन कार्य एजेंसी एवं संबंधित अधिकारियों के लापरवाही के कारण हि आम जनता को बड़ी किमत चुकानी पड़ती है।और भ्रष्ट ठेकेदारों को अपनी मनमानी करने का अवसर।मिल जाता है। इस समस्या को लेकर गांव के आम जनता से बातचीत करने पर उन्होंने कहा यदि ठेकेदार के द्वारा अपूर्ण पूल को वर्तमान स्थिति मे नही बनाया गया तो उस पर न्याय उचित कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों से लेकर संबंधित मंत्री तक पहुंचेंगे और ठोस कार्यवाही कराएंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read