बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ संदेश आज देश में बालिका आगे बढ़ रही है जिसे खुशहाल समाज , उच्च शिक्षा श्रेणी ओर अग्रसर हो रही है

बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ संदेश आज देश में बालिका आगे बढ़ रही है जिसे खुशहाल समाज , उच्च शिक्षा श्रेणी ओर अग्रसर हो रही है

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव”जिला ब्यूरो चीफ– चरण सिंह क्षेत्रपाल की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ संदेश आज देश में बालिका आगे बढ़ रही है जिसे खुशहाल समाज , उच्च शिक्षा श्रेणी ओर अग्रसर हो रही है

गरियाबंद–: -आज गरियाबंद जिले के विकास खण्ड देवभोग क्षेत्र में एक बड़ी खबरें सामने आई है कि देवभोग कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एक छात्रा का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है।वह छात्रा है कुमारी तरूलता शांडिल्य देवभोग कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा दसवीं में पढ़ रही थी। छात्रा तरूलता शांडिल्य का जैसे ही नवोदय विद्यालय में चयनित हुई है तो वह अब कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ेंगी। छात्रा की सफलता को लेकर अपनी घर परिजनों में खूब खुशियां का माहौल बना हुआ है।
छात्रा की सफलता का श्रेय विद्यालय के स्टाफों की अभिप्रेरणा से बच्ची की मेहनत ने रंग लाया है। बालिका तरूलता शांडिल्य ने आपबीती सुनाई बताई की सबसे ज्यादा जिम्मेदार अधिक्षिका उषा वैष्णव ने विजय हासिल की पथ द्वार क्रियात्मक रूप से शोध से कामयाब हुई है।बच्ची की नवोदय विद्यालय में चयनित होने पर विद्यालय के स्टाफ व क्षेत्रवासियों ने बच्ची को आगे बढ़ने ओर उज्जवल भविष्य की कामनाएं दी गई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read