एबेरतुस मिंज (प्रधान पाठक) की आकस्मिक निधन से शोक का माहौल

एबेरतुस मिंज (प्रधान पाठक) की आकस्मिक निधन से शोक का माहौल

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

एबेरतुस मिंज (प्रधान पाठक) की आकस्मिक निधन से शोक का माहौल

अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे तहसील मुख्यालय अमलीपदर के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय मुडगेलमॉल/धुरवागुड़ी में पदस्थ रहे प्रधान पाठक एबेरतुस मिंज का दिनांक 02/07/2024दिन मंगलवार को लंबी किडनी बीमार के चलते आकस्मिक निधन हो गया।धुरवागुड़ी अंचल में लोगो में काफी शोक का माहौल छाया हुआ है।मिंज सर लगभग 36वर्षो से धुरवागुड़ी में शिक्षा की एक अनूठी पहचान बनाएं हुऐ थे।वर्तमान में धुरवागुड़ी को एजुकेशन हब बनाने के पीछे उनका काफी योगदान रहा है।उनके निधन से अंचल में शोक का मौहोल छाया हुआ है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read