थाना कोतवाली नानपारा में आगामी त्योहार मोहर्रम एवं कांवरिया की दृष्टिगत पीस कमेटी के मीटिंग आयोजित की गई

थाना कोतवाली नानपारा में आगामी त्योहार मोहर्रम एवं कांवरिया की दृष्टिगत पीस कमेटी के मीटिंग आयोजित की गई

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– अली शेर कादरी की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)

थाना कोतवाली नानपारा में आगामी त्योहार मोहर्रम एवं कांवरिया की दृष्टिगत पीस कमेटी के मीटिंग आयोजित की गई

दिनांक 2 जुलाई 2024 को थाना कोतवाली नानपारा में आगामी त्योहार मोहर्रम एवं कांवरिया की दृष्टिगत पीस कमेटी के मीटिंग आयोजित की गई

जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पांडेय, एसडीएम नानपारा, जैइ नानपारा, थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर नानपार,नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल वहीद वा मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष नसीम चौधरी व आसपास क्षेत्र के प्रधान वा सम्मानित सदस्य एवं पत्रकारगढ़ मौजूद रहे

 


इस मीटिंग के दौरान
नगर अध्यक्ष अब्दुल वहीद ने बताया कि यह मोहर्रम हजरत इमाम हुसैन अल्हेसलाम और शहीदाने कर्बला की याद में मनाया जाता जिसमें नानपारा के आसपास क्षेत्र के लोग ताजिया अलम रखते और मातम भी करते तथा जुलूस निकालते हैं ये जुलूस का सिलसिला 5 दिन का रहता है मोहर्रम की सात तारीख शाम को पहला जुलूस निकाला जाता हैं सातवीं, आठवीं, नवीं और दसवीं का जुलूस निकला जाता है इस दौरान कसीर तादाद में लोगों की भीड़ चौराहों पर जमा होती है


और मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष नसीम चौधरी ने मोहर्रम जुलूस के दौरान आने वाली समस्याओं साफ सफाई को लेकर क्षेत्राधिकार महोदय को बताया तथा लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की और उसे समस्या का समाधान करने की बात कही रास्ते में होने वाली समस्याओं को भी लेकर बातचीत की गई

और ताजियादारो को क्षेत्राधिकार राहुल पांडे द्वारा एसडीएम नानपारा को संबोधित करते हुए बताया गया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहर्रम का जुलूस सभी लोग मिलजुल कर मनाए और पुरानी परंपरागत तरीके से जिस तरह जुलूस निकाला जाता है उसी तरीके से इस साल भी निकाले
इस मीटिंग के दौरान काफी संख्या में ताजियादार वह आसपास क्षेत्र के सम्मानित सदस्य लोग मौजूद रहे

और
अंतरराष्ट्रीय पत्रकार महासंघ टीम में फराज खान प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश,जिला अध्यक्ष बहराइच मुस्तफा अली खान, सैयद उबेद अली, रमेश कुमार सोनी, जालमीन, अली शेर कादरी, रमेश कुमार, मोहम्मद रफी, रामू,आदि पत्रकारगढ़ मौजूद रहे

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read