फड़ प्रभारी किसानों को कर रहा गुमराह, कार्यवाही हो: युमेन्द्र कश्यप

फड़ प्रभारी किसानों को कर रहा गुमराह, कार्यवाही हो: युमेन्द्र कश्यप

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

फड़ प्रभारी किसानों को कर रहा गुमराह, कार्यवाही हो: युमेन्द्र कश्यप

मैनपुर–:– मानसून लगते ही अंचल सही सभी किसान खेती की ओर अपना रूख लेते हैं। लेकिन इस बीच ऐसे भी खबर आता है जहां किसानों को फसल के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधाएं मुहैया नहीं हो पाती। मैनपुर विकासखंड अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति शोभा के बम्हनीझोला सोसायटी के प्रभारी द्वारा सरकारी सुविधाएं उपलब्ध किसानों को नहीं करा रही है, जिससे क्षेत्र के किसान खेती किसानी करने में पिछड़ते जा रहें हैं। क्षेत्र के किसान परेशान व ठगा महसूस कर रहे हैं। दरअसल खरीफ फसल हेतु किसानों को सरकार द्वारा खाद, यूरिया और बीज सोसायटियों में उपलब्ध होती है, लेकिन समय में किसानों को खाद, बीज न मिले तो किसान मजबूर होकर बाजारों से खाद बीज खरीदेंगे। बम्हनीझोला सोसायटी प्रभारी लेखराम साहू द्वारा किसानों को मिलने वाली सुविधाओं (खाद बीज) से वंचित रखकर मनमानी ढंग से अपनी कर्तव्यों का निर्वहन कर अनियमितता बरत रहा है। जिस पर कार्यवाही को लेकर युवा संघर्ष मोर्चा गरियाबंद जिलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर को ज्ञापन दिया है। वहीं दौरे पर बम्हनीझोला सोसायटी पहुंचकर किसानों के समस्याओं से अवगत होकर श्री कश्यप ने बताया कि- क्षेत्र के किसानों को समय पर खाद बीज प्रभारी द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है और न ही किसानों को सही जानकारी दी जा रही है। किसान बार बार सोसायटी का चक्कर काट रहे हैं। जिससे किसान हताश हैं। उक्त प्रभारी द्वारा इस तरह के गैरजिम्मेदाराना रवैया करना उदासीनता है। जिस पर उचित प्रशासनिक कार्यवाही को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर को ज्ञापन दिया गया है, मौजूदा प्रभारी लेखराम साहु को हटाया जाए और नये प्रभारी नियुक्त करने की मांग किसानों द्वारा प्रमुखता से की गई है। इस मौके पर प्रमुख रूप से लमरसिंह, खिरधर राम, पदमन, लैबानोराम, सहित क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read