कोंडागांव जिले के फरसगांव,ब्लाक अंतर्गत वनांचल क्षेत्र झाकरी में पाइप पुल ध्वस्त हो गया,,,

कोंडागांव जिले के फरसगांव,ब्लाक अंतर्गत वनांचल क्षेत्र झाकरी में पाइप पुल ध्वस्त हो गया,,,

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

कोंडागांव जिले के फरसगांव,ब्लाक अंतर्गत वनांचल क्षेत्र झाकरी में पाइप पुल ध्वस्त हो गया,,,

कोंडागांव जिले के फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत झाकरी में लगातार बारिश के कारण पानी की बहाव से पाइप पुल पूरी तरह टूट गया है,दरअसल इस सीसी रोड आदवाल,झाकरी भोंगपाल ,आलमेर तक बनाई गई है, ग्रामीणों ने बताया कि महज तीन चार माह पहले सीसी रोड़ की मरम्मत हुई थी ठेकेदार द्वारा मरम्मत के नाम से लीपा पोती कर दिया गया था सीसी रोड में कहीं-कहीं गड्ढों पर मिट्टी डालकर मरम्मत कार्य में काफी घाल मेल किया गया है,जिस कारण पाइप पुल ध्वस्त हो गई,

 

गर्मियों की माने तो यह पुल कॉपी जर्जर हो चुका था दो-तीन दिन लगातार तेज बारिश ने पुलिया में लगे पाइप उखाड़ दिए,मिट्टी भी कई जगहों से खिसक गई जिसके बाद पानी ने काट दिया, पानी की कटाव होने से पुल का बेस भी बह गया,बता दे की ग्राम पंचायत झाकरी के आश्रित ग्राम मिश्री,इसी रोड से राशन लेने आना है मांहका पारा के स्कूली बच्चों को भी स्कूल आने-जाने में दिक्कत होगी,साथ ही साथ दूर-दूर से श्रद्धालु पावड़ा दर्शन कर भोंगापाल बुध्ददेव दर्शन करने जाने वाले को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा,अब यहां देखना होगा कि इस पाइप पुल को कितने दिनों में मरम्मत किया जाएगा जिसे लोगों को सुविधा हो सके

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read