शिक्षा सप्ताह के अंतिम दिवस न्योंता भोज का किया गया आयोजन

शिक्षा सप्ताह के अंतिम दिवस न्योंता भोज का किया गया आयोजन

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक –सैयद बरकत अलीकी रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

शिक्षा सप्ताह के अंतिम दिवस न्योंता भोज का किया गया आयोजन

आज दिनांक 28.7.2024 को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला बुरजाबहाल में
शिक्षा सप्ताह के सातवां दिन सामुदायिक भागीदारी दिवस के अवसर पर न्योता भोज का आयोजन किया गया इस अवसर पर ग्राम की वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में उल्लास पूर्वक मनाया गया। दिवस की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा के साथ शुरू हुई अतिथियों के द्वारा सरस्वती मां की पूजा करने के पश्चात शिक्षक श्री बसंत कुमार निषाद के द्वारा शारदा वंदना किया गया छात्रों के द्वारा हमारा अतिथियों का गुलाल से स्वागत किया गया इस अवसर पर सामुदायिक भागीदारी दिवस के अवसर पर उपस्थित आदरणीय श्री नेहरू लाल पोर्ते जी श्रीअभीराम मांझी जी श्री टंकधर साहू जी श्री अमर सिंह यादव जी श्री विश्वनाथ नागेश जी श्री भजन सिंह सोरी जी श्री संत राम साहू जी श्री अशोक नागेश श्री गंगाराम नागेश एवं भूतपूर्व छात्र विजय नागेश लिकेश यादव देवनारायण नागेश कुमारी किरण नागेश कुमारी केसेद‌री साहू कुमारी हकीमलता सोरी कुमारी पुष्पांजली सोरी की गरिमामयी उपस्थितथे।यह कार्यक्रम इस अवसर पर उपस्थित समस्त गण मान्य नागरिकों को प्रभारी प्रधान पाठक श्री बसंत कुमार निषाद के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तार से बताया गया एवं बैग लेस डे न्योता भोज के आयोजन के संबंध में विस्तार से बताया गया इस अवसर पर शिक्षक साथी शिक्षक श्री चैन लाल मांझी उपस्थित थे इस कार्य को स्कूल कर्मचारी दुर्योधन यादव कैलाश नागेश श्री हलधर नेताम सजो बाई नेताम डालो बाई यादव भमरै यादव करुणा साहू का विशेष सहयोग रहा न्योता भोज पाकर बच्चे बहुत प्रसन्न दिखाई दिए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read