राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष पूरे होने पर 22 से 28 जुलाई तक शिक्षा सप्ताह का आयोजन

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष पूरे होने पर 22 से 28 जुलाई तक शिक्षा सप्ताह का आयोजन

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष पूरे होने पर 22 से 28 जुलाई तक शिक्षा सप्ताह का आयोजन

मैनपुर–:–शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। शिक्षा सप्ताह में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मूल भावना को जन-जन तक पहुंचाना इसका मुख्य उद्देश्य है जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद ए के सारस्वत, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा गरियाबंद के एस नायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मैनपुर चन्द्रशेखर मिश्रा विकासखंड स्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा मैनपुर शिव कुमार नागे संकुल प्राचार्य गोना खमहन साहु संकुल समन्वयक गोना रसीद खान के कुशल मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक विद्यालय शुक्लाभाठा
में दिवसवार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

सप्ताह के पहले दिन सोमवार 22 जुलाई 2024 को टीएलएम दिवस में शिक्षकों को स्थानीय सामग्री के प्रदर्शन एवं कक्ष में इनके उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया गया जिससे छात्रों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार 23 जुलाई 2024 को एफएलएन दिवस में एफएलएन के क्रियान्वयन हेतु सभी हितधारकों के मध्य जागरूकता विकसित करने के लिए अयोजन किया गया।
सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार 24 जुलाई 2024 को खेल दिवस में खेल और फिटनेस के महत्व हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
सप्ताह के चौथे दिन गुरूवार 25 जुलाई 2024 को सांस्कृतिक दिवस में विद्यार्थियों में विविधता में एकता की भावना विकसित करने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हमर सभ्यता हमर संस्कृति का आयोजन किया गया।
सप्ताह के पांचवें दिन शुक्रवार 26 जुलाई 2024 को कौशल एवं डिजिटल पहल दिवस में विभिन्न कौशलों को बढ़ावा देने व सीखने में डिजिटल पहल को प्रोत्साहित किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चो को किताबी ज्ञान के साथ साथ विभिन्न कौशल कि जानकारी देना है।
सप्ताह के छठवें दिन शनिवार 27 जुलाई 2024 को मिशन लाइफ व इको क्लब दिवस में स्कूलों में इको क्लब का गठन, एक पेड़ माँ के नाम का आयोजन, स्कूलों में पौधरोपण किया किया गया।
सप्ताह के सातवें दिन रविवार 28 जुलाई 2024 को सामुदायिक भागीदारी दिवस में स्थानीय समुदाय, जनप्रतिनिधि, पालक, एसएमसी, पीटीए, पंचायती राज संस्थाओं से मिलकर अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। शिक्षा सप्ताह के अंतिम दिन सभी शालाओं में न्यौता भोज का आयोजन किया जाएगा और उल्लास कार्यक्रम से जुडऩे संबंधी शपथ भी दिलाया गया।
पुरे सप्ताह के कार्यक्रम में स्थानीय लोग महिलाए एसएमसी सदस्य शाला के शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन प्रधानपाठक रामरतन नेताम और संतोष कुमार तारक ने किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read