मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ सुनी मन की बात

मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ सुनी मन की बात

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ सुनी मन की बात

गोहरापदर-:-भाजपा मंडल गोहरापदर में मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी के नेतृत्व में रविवार को बूथ क्रमांक 158 में प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम का 112 एपीसोड को ग्रामीणों के साथ देखा सुना, मंडल के विभिन्न बूथों में भी सुनी गई, आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने देश को संबोधित करते हुए पेरिस ओलम्पिक इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलम्पियार के विजेता खिलाड़ियों को आमंत्रित किया और खुशी जाहिर करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और आगे चर्चा करते हुए अपने अनुभव को देशवासियों के साथ शेयर करने कहा,असम के चराई देव मैदाम के वर्ल्ड हेरिटेज साइट अहोम साम्राज्य संबंध में विस्तृत जानकारी दी,देश के विभिन्न प्रदेशों में हेंडलूम उत्पादों जैसे साड़ियों,वस्त्रों,शाल,ऊनी कपड़ो की उत्पादनों की तारीफ करते हुए प्रेरणा लेने कहा,डृग्स के नशा से बचाने हेल्पलाइन मानस के नाम से सरकार ने विशेष केंद्र खोला है, जिसका टोल फ्री नंबर 1933 जारी किया है जिसमें देशवासी फोन करके जानकारी साझा कर सकते है,जिसे गोपनीय रखा जायेगा, देश में बाघों संरक्षण के लिए अभूतपूर्व प्रयास हो रहे है,देशवासियों से देशहित में स्वतंत्रता दिवस के पुर्व सुझाव मांगे हैं,ताकि 15 अगस्त के संबोधन शामिल कर सकूंगा,कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी, सुरेन्द्र दास वैष्णव,लखीधर यादव,गुनसागर बघेल, सुरेश यादव,हेमंत नागेश, कमलेश यादव,तोषण यादव,मुकेश सिन्हा,दिनेश नायक,संतोष दौरा,बीरबल बघेल,भागीरथी दौरा सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read