झाखरपारा हायर सेकेण्डरी स्कूल सड़क मार्ग बद से बद्तर हालत स्कूली बच्चे कीचड़ मिट्टी से लतपथ होकर शिक्षा अध्ययन करने आते है हर रोज

झाखरपारा हायर सेकेण्डरी स्कूल सड़क मार्ग बद से बद्तर हालत स्कूली बच्चे कीचड़ मिट्टी से लतपथ होकर शिक्षा अध्ययन करने आते है हर रोज

इन्हे भी जरूर देखे

 

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” जिला ब्यूरो चीफ– चरण सिंह क्षेत्रपाल की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

झाखरपारा हायर सेकेण्डरी स्कूल सड़क मार्ग बद से बद्तर हालत स्कूली बच्चे कीचड़ मिट्टी से लतपथ होकर शिक्षा अध्ययन करने आते है हर रोज

 

गरियाबंद–: – देवभोग क्षेत्र के तेल नदी पार 36 गांवों के मुख्यालय ग्राम झाखरपारा में पूर्व माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संचालित है, सूत्रों के मुताबिक बताई गई जानकारी के अनुसार आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय,व 6 वीं से लेकर 12 वीं कक्षाओं तक बच्चों की दर्ज संख्या लगभग 260 से भी अधिक है।नदी पार अन्य 36 गांवों के बच्चे , आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय तथा झाखरपारा हायर सेकेण्डरी स्कूल में शिक्षा अध्ययन करने के लिए आते हैं, तो इसी दौरान जैसे ही स्कूली बच्चे स्कूल सड़क मार्ग से गुजरते नजर आते हैं, तो लगभग 100 मीटर की दूरी कीचड़ मिट्टी से भिनभिनाई हुई बंद से बद्तर हालात वाली सड़क मार्ग से ग्रामीण स्कूली बच्चें अपने दोनों पैरों और साइकिलों को कीचड़ मिट्टी से लतपथ होकर प्रति रोज शिक्षा अध्ययन करने के लिए आते है। दूसरी बात तो यह है कि बरसात में नदी पार के कुछ आठ, दस गांवों के लोग अपने स्वास्थ्य गड़बड़ी होने पर उपचार कराने के लिए उन सभी मरीजों, व गर्भवती महिलाओं को शासकीय प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र झाखरपारा में भर्ती करवाया जाता है। इसी मार्ग से प्रतिदिन अस्पताल में पदस्थ डाक्टरों, व नर्सों को भी आना -जाना करना पड़ता हैं। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए कुछ दूरी से मिट्टी, कीचड़ से लथपथ हो रहे बदहाली सड़क मार्ग को सुधार हेतु पूर्णतया आप से आशा भरी है सर्व ग्रामीण, शालेय परिवार,व स्वास्थ्य कर्मी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read