युवामोर्चाओं ने झाखरपारा मण्डल के शक्ति केंद्र निस्ठीगुडा़ में मतदाता अभिनंदन समारोह का किया सफल समापन

युवामोर्चाओं ने झाखरपारा मण्डल के शक्ति केंद्र निस्ठीगुडा़ में मतदाता अभिनंदन समारोह का किया सफल समापन

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” जिला ब्यूरो चीफ– चरण सिंह क्षेत्रपाल की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

युवामोर्चाओं ने झाखरपारा मण्डल के शक्ति केंद्र निस्ठीगुडा़ में मतदाता अभिनंदन समारोह का किया सफल समापन

गरियाबंद–: -आज 01 अगस्त, दिन -गुरुवार को एक आवश्यक बैठक ,स्थान- निष्ठीगुडा़ में आयोजित कि गई थी, जिसमें मतदाताओं व कार्यकर्ताओं को अभिनंदन समारोह का बैठक प्रभारी सनत कुमार मांझी जी ने संबोधित किया।
भाजपा की इस जीत का श्रेय माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं का अथक प्रयास, दिन व रात जमीन पर मेहनत करते हैं यह उसी का परिणाम है।
छत्तीसगढ़ में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत के साथ जीत मिलने पर और लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर एवं भाजपा के प्रति जनता के अपार ममता स्नेह समर्थन और आशीर्वाद को दिया, वह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी है। उन्होंने समाज में सबका साथ और सबका विकास का का प्रण लेकर सबका साथ, सबका विकास, सबका विकास और सबका प्रयास के मूलमंत्र को बढ़ाया है।

जनता का आशीर्वाद मिला है इसके लिए मैं उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख रूप से सनत कुमार मांझी -कार्यक्रम प्रभारी, विनोद कुमार यादव- सहप्रभारी, यशवंत कुमार ध्रुवा- जिला कार्यकारिणी सदस्य, भगवानों बेहेरा -शक्ति केंद्र प्रभारी,हेजु राम साहू -शक्ति केंद्र प्रभारी, नीलेश डोंगरे -जिला कार्यकारिणी सदस्य, दुष्यंत कुमार पात्र- युवामोर्चा अध्यक्ष,रामाधर साहू- वरिष्ठ कार्यकर्ता,सदन नायक -बुथ अध्यक्ष,सभी सक्रीय, कर्मठ, निष्ठावान, भाजपा कार्यकर्ता की उपस्थिति में कार्यक्रम सफल आयोजित हुआ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read