प्रख्यात साहित्यकार डाॅ अनंत काबरा की यात्रा अब साहित्य से संसद की ओर

प्रख्यात साहित्यकार डाॅ अनंत काबरा की यात्रा अब साहित्य से संसद की ओर

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

प्रख्यात साहित्यकार डाॅ अनंत काबरा की यात्रा अब साहित्य से संसद की ओर

डाॅ अनंत काबरा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त श्रेष्ठ साहित्यकार एवं समर्पित समाज सेवी है। साहित्य जगत में उनकी अनेक बहुचर्चित पुस्तकें प्रकाशित और पुरस्कृत हो चुकी है।अभी हाल ही में विदेश के उस्मानिया विश्वविद्यालय में त्रिदिवसीय सेमिनार आयोजित हुआ । जिसमें डाॅ अनंत काबरा की साहित्यिक यात्रा के संदर्भ में अनेक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और शोधार्थियों ने उनके मूल पुस्तकों पर शोधालेख प्रकाशित किए। डाॅ अनंत काबरा को नवीन कविता के जनक के रुप में जाना जाता है। समाज सेवा के क्षेत्र में जरुरत मंद बच्चों की शिक्षा दीक्षा, रक्तदान, गरीबों की सेवा और गुरुकुल विद्यालय के लिए उनका नाम अग्रणी है। डाॅ काबरा का साहित्य देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत है। उनकी कविताएं देश के दलित शोषित पीडित और सर्वहारा वर्ग के पीड़ा की पुकार है। इसलिए इस सेमिनार में विभिन्न देशों से आमंत्रित प्रोफेसर और शोधार्थियों ने एक स्वर में यह स्वीकार किया कि डाॅ अनंत काबरा की जनसेवा और देश भक्ति की भावना केवल साहित्य तक नही अब संसद के माध्यम से पूरे देश में गूँजना चाहिए। ऐसे प्रतिभावान साहित्यकारों को संसद में स्थान देने से उनके ज्ञान का लाभ पूरे देश को मिलेगा। इसी कड़ी में डाॅ अनंत काबरा को साहित्य सेवा के साथ संसदीय सफर के लिए छत्तीसगढ़ राज्य से राष्ट्रपति पुरस्कृत सेवानिवृत्त प्रधान पाठक साहित्यकार ,गीतकार एवं समाजसेवी डाॅ मुन्ना लाल देवदास ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read