सुयश गर्ग एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर दादा और पिता जी का सपना को साकार किया देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हुई है पोस्टिंग

सुयश गर्ग एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर दादा और पिता जी का सपना को साकार किया देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हुई है पोस्टिंग

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” जिला ब्यूरो चीफ– चरण सिंह क्षेत्रपाल की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

सुयश गर्ग एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर दादा और पिता जी का सपना को साकार किया देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हुई है पोस्टिंग

 

गरियाबंद–:- देवभोग अस्पताल में स्थानीय युवक डॉक्टर सुयश बतौर चिकित्सक देंगे सेवा। इंटरशिप कंप्लीट करने वाले नए डॉक्टरों की पदस्थापना सूची जारी किया स्वास्थ्य विभाग ने।
प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्रालय रायपुर द्वारा 3 अगस्त को 523 नए डॉक्टर की पोस्टिंग पुरे प्रदेश भर में किया है।दो साल के अनुबंध पर ग्रामीण क्षेत्र में सेवा के लिए यह सूची जारी किया गया है।इस सूची में डॉक्टर सुयश गर्ग को देवभोग सी एच सी में पोस्टिंग किया गया है।सुयश प्रतिष्ठित व्यापारी बसंत अग्रवाल के पोते हैं।पिता अशोक गर्ग भी कारोबारी हैं।दादा की जिद थी की पोता कारोबार के बजाए पब्लिक सेवा में आए।देवभोग में पोस्टिंग पर पुरा परिवार समेत क्षेत्र के लोगो में हर्ष व्याप्त है।

क्षेत्र की सेवा मेरी प्राथमिकता_ 24 वर्षीय सुयश ने कहा की पिता व दादा के सपनो को साकार करने का सौभाग्य मिला है।मैं क्षेत्र के लोगो को सेवा पूरी निष्ठा से करूंगा।24 वर्षीय सुयश ने बिलासपुर के सिम्स में 2018 में अपनी पढ़ाई की शुरुवात किया था।फरवरी 2023 में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी किया। मार्च 2024 में इंटरशिप पुरा किया।कारोबारी परिवार से जुड़े सुयश अपनी सफलता के लिए माता पिता ,अपने दादा समेत पूरे परिवार को इसका श्रेय दिया है।कहा की उनके हौसला अफजाई के वजह से आज वे अपने लक्ष्य को पा सके हैं।
बेटा नही बन सका अफसर, पोतो को बनाने की ठान लिया_ दादा बसंत बताते हैं कि सुयश के पिता अशोक भी पब्लिक सेवा में आने के इच्छुक थे,पर उन्होंने ज्यादा ध्यान नही दे पाया।इसलिए अब वे अपने पोतो को कारोबार लाइन से हटा कर अपनी इच्छा पुरी कर रहे हैं।कारोबारी बसंत अग्रवाल के मंझले बेटे शिवकुमार के बेटे अभिषेक भी डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे हैं।बिलासपुर सिम्स में सेकेंड ईयर के छात्र हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read