प्राथमिक शाला मानकी गुड़ा में अध्ययनरत छात्रा कुमारी – ममता मांझी की एकलव्य विद्यालय में चयन होने पर ग्रामवासियों में बनी है हर्ष की माहौल

प्राथमिक शाला मानकी गुड़ा में अध्ययनरत छात्रा कुमारी – ममता मांझी की एकलव्य विद्यालय में चयन होने पर ग्रामवासियों में बनी है हर्ष की माहौल

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” जिला ब्यूरो चीफ –चरण सिंह क्षेत्रपाल की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

प्राथमिक शाला मानकी गुड़ा में अध्ययनरत छात्रा कुमारी – ममता मांझी की एकलव्य विद्यालय में चयन होने पर ग्रामवासियों में बनी है हर्ष की माहौल

 

गरियाबंद –:-आज देवभोग क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डूमरबाहाल आश्रित गांव मानकी गुड़ा के शासकीय प्राथमिक शाला में अध्ययनरत छात्रा कुमारी ममता मांझी पिता श्री फगनू राम मांझी का एकलव्य विद्यालय में चयनित हुई है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की तर्ज पर आज आदिवासी समाज में हर जनजाति समुदाय के लोग शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ रहे हैं। सबसे ज्यादा आदिवासी बिटिया शिक्षा में बाज़ी मार रही हैं। लड़कों की भांति बिटिया भी हर क्षेत्रों में अपनी हाथ बटोर रही है। हमारे देश में महिलाओं को पंच से लेकर राष्ट्रपति बनने के लिए आरक्षण में छूट दिया गया है। शहरों की बिटिया की भांति ग्रामीण बिटिया भी शिक्षा के क्षेत्र में बरोबर तुलना में प्रबल हो उठी है।
छात्रा कुमारी ममता मांझी पिता फगनू राम मांझी ने कहा कि आदिवासी जाति समुदाय के बेटे व बिटिया शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है,और उच्च श्रेणी के शिक्षा संस्थानों में अध्ययन करने के लिए चयनित हो रही है।मेरा बेटा का एकलव्य विद्यालय में चयनित हुई है जिससे देखकर मेरे आदिवासी समाज समुदाय में बहुचर्चित और कामयाबी की बधाई दी जा रही है। बहुत ही हर्ष का माहौल बना हुआ है,शासकीय प्राथमिक शाला मानकी गुड़ा में मेरे बच्चीं तीसरे नंबर की छात्रा है,इसके पहले और भी ऐसे दो छात्र-छात्राओं का चयन हुई हैं।यह सब नतीजा स्कूल के शिक्षकों पर जाता है। चूंकि शिक्षकों ने बच्चों को खूब लगन और मेहनत से शिक्षा अध्यापन किया है।उसी का परिणाम आज आदिवासी बहुल क्षेत्र की बेटे-बेटियां को लाभ मिल रहा है।
छात्रा कुमारी ममता मांझी का एकलव्य विद्यालय में चयनित होने से ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम वासियों व संबंधित परिजनों में खूब हर्ष का माहौल बना हुआ है। और आदिवासी समाज के लोग बहुत बहुत बधाई दी है।
छात्रा की पिता फगनू राम मांझी, माता श्रीमती केकई बाई मांझी, स्कूल के प्रधान पाठक श्री कांतिलाल नागेश, शेखर प्रसाद साहू-शिक्षक , लीलाधर नेताम शिक्षक,व अन्य सभी ग्रामीण जनता स्कूल के शिक्षा प्रबंधन समिति।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read