संत कवि तुलसी जयंती पर आयोजित हुआ काव्य गोष्ठी रत्नांचल साहित्य परिषद का मनाया स्थापना दिवस

संत कवि तुलसी जयंती पर आयोजित हुआ काव्य गोष्ठी रत्नांचल साहित्य परिषद का मनाया स्थापना दिवस

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

संत कवि तुलसी जयंती पर आयोजित हुआ काव्य गोष्ठी

रत्नांचल साहित्य परिषद का मनाया स्थापना दिवस

अमलीपदर–:– गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय अमलीपदर में संत कवि तुलसीदास जयंती के पावन अवसर पर रत्नांचल साहित्य परिषद अमलीपदर के तत्वाधान में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया था!कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता एवं संत कवि तुलसीदास जी के छायाचित्र में पूजा अर्चना के साथ हुआ!कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कवि साहित्यकारों एवं बालक पूर्व माध्यमिक शाला के अध्ययनरत विद्यार्थियों ने सामुहिक सरस्वती वंदना किया!काव्य गोष्ठी के कड़ी में सर्व प्रथम छात्र समीर यादव एवं खगेश्वर साहु ने संस्कृत में गुरु वंदना एवं तुलसी के दोहे का सस्वर वाचन किया!अगले क्रम में रत्नांचल साहित्य परिषद अमलीपदर के सुप्रसिद्ध युवा कलमकार कमलेश मांझी”उजाला”एवं भुवेन्द्र बघेल ने अपनी रचनाओं के प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया!तथा नशामुक्ति का प्रेरक संदेश दिया!परिषद के वरिष्ठ साहित्यकार वरुण चक्रधारी एवं व्यंग्यकार कमलकिशोर ताम्रकार “काश”ने संत कवि तुलसीदास जी के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए साहित्य सृजन जैसे रचनात्मक कार्य करने विद्यार्थियों को प्रेरित किया!काव्य गोष्ठी के अगले कड़ी में रत्नांचल साहित्य परिषद अमलीपदर के अध्यक्ष देवशरण राम साहू ने परिषद के स्थापना दिवस के संबंध में बताया कि संत कवि तुलसीदास जी के जयंती के दिन ही श्रावण शुक्ल सप्तमी सन् 1997 में रत्नांचल साहित्य परिषद अमलीपदर का गठन हुआ था!जिसके संस्थापक स्व.श्याम लाल ध्रुवंशी थे!जिन्होंने अंचल के नवोदित रचनाकारों को प्रेरित कर साहित्य सृजन कि प्रेरणा दी! फलस्वरूप इस परिषद के कवि साहित्यकारों कि रचनाएँ राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित होकर सम्मानित हुए!तथा गरियाबंद जिले के साथ साथ पुरे छत्तीसगढ़ का मान बढा़या!श्री साहू ने बताया कि आगामी माह से मासिक गोष्ठी आयोजित कर अंचल के नवांकुर बाल रचनाकारों भी मंच प्रदान किया जायेगा!इस मौके पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि शिक्षक अनंत राम नागेन्द्र,प्रेम चक्रधारी, शिक्षिका स्वाती वाघे ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संत कवि तुलसीदास जयंती की सबको बधाई दिया!अंत में कार्यक्रम का मंच संचालन कर रहे गीतकार शिक्षक उमेश श्रीवास ने भी अपनी सुमधुर आवाज से स्वरचित देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर परिषद के ओर से सबका आभार व्यक्त किया!कार्यक्रम में परिषद द्वारा छात्र बाल कवियों को भी लेखनी भेंटकर पुरस्कृत किया गया किया!उक्त कार्यक्रम में बडी़ संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित थे!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read