15 अगस्त 2024 को देश ने अपना 78वा स्वतंत्रता दिवस मनाया है

15 अगस्त 2024 को देश ने अपना 78वा स्वतंत्रता दिवस मनाया है

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव”संवाददाता– अली शेर कादरी की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)

15 अगस्त 2024 को देश ने अपना 78वा स्वतंत्रता दिवस मनाया है

15 अगस्त 2024 को देश ने अपना 78वा स्वतंत्रता दिवस मनाया है इस अवसर पर संस्था रियल यूटोपिया गार्डेन फाउंडेशन,ग्राम मंझौवा, कमचीयारा ने केंद्र पर झंडा रोहन कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके बाद संस्था के विद्यार्थियों ने आजादी के गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंच संचालन सानिया ने किया। संस्था की संरक्षक श्रीमती हुस्न बानो ने झंडा फहराया और बच्चों ने राष्ट्रीय गीत गाए। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार और मिठाई वितरित की गई।संस्था की अध्यक्ष डॉ. हुस्न तबस्सुम निहां ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संस्था के सदस्य अब्दुल नफीस,सचिव आबिद जैदी,शबनम खान,शबाना खातून,मोहम्मद हारून,तथा कार्यकर्ता जेबा,सानिया,नमरा फातमा, अमन,साहिल,धर्मराज,गौसिया,वालिया,अरबिया आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read