७८ वॉ स्वतंत्रता दिवस पर उदन्ती सीतानदी टाइगर रिजर्व इंदागांव परिक्षेत्र के कार्यालय धुर्वागुड़ी में किया गया ध्वजारोहण : हर्षोल्लास से मनाया गया आज़ादी का पर्व।

७८ वॉ स्वतंत्रता दिवस पर उदन्ती सीतानदी टाइगर रिजर्व इंदागांव परिक्षेत्र के कार्यालय धुर्वागुड़ी में किया गया ध्वजारोहण : हर्षोल्लास से मनाया गया आज़ादी का पर्व।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– टेलू राम कश्यप की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

७८ वॉ स्वतंत्रता दिवस पर उदन्ती सीतानदी टाइगर रिजर्व इंदागांव परिक्षेत्र के कार्यालय धुर्वागुड़ी में किया गया ध्वजारोहण : हर्षोल्लास से मनाया गया आज़ादी का पर्व।

 

मैनपुर–:– १५ अगस्त २०२४/उदन्ती सीतानदी टाइगर रिजर्व परिक्षेत्र इंदागांव के कार्यालय धुर्वागुड़ी में ७८ वॉ स्वतंत्रता दिवस गरिमामय माहौल में मनाया गया।
परिक्षेत्र अधिकारी सुशील कुमार सागर ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
समारोह में सहायक परिक्षेत्र अधिकारी भुपेन्द्र सोनी, पीपलखुटा सहायक परिक्षेत्र अधिकारी डोमार सिंह कश्यप, वन-रक्षक विनोद सिंह राजपूत, इंदागांव परिक्षेत्र वन-रक्षक कविन्द्र कुमार मिश्रा, वन-रक्षक रुस्तम यादव, चौकीदार रिजर्व गोंड,लिपिक सहायक हेमन्त सिंह राजपूत,ऑपरेटर मंगल सिंह वड्डे, सहित विभाग के सभी दैनिक श्रमिक कर्मचारीगण उपस्थित थे।
ध्वजारोहण के बाद सभी उपस्थित अधिकारी-कर्मचारयों तथा ग्रामीण जनों ने राष्ट्रीयगान गाया।
उसके बाद सल्पाहार कर ख़ूब मिठाईयां भी वितरण किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read