धर्म छिपाकर दो युवतियों को बनाया हवस का शिकार, फिर.

धर्म छिपाकर दो युवतियों को बनाया हवस का शिकार, फिर.

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

धर्म छिपाकर दो युवतियों को बनाया हवस का शिकार, फिर..

आरोपियों ने कलावा और तुलसी की माला पहनी और मंदिर में पूजा भी की.

गाजियाबाद–:– गाजियाबाद के खोड़ा और क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में धर्म छिपाकर दो युवतियों से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गुमराह करने के लिए आरोपियों ने कलावा और तुलसी की माला पहनी और मंदिर में पूजा भी की। पीड़िताओं का कई बार गर्भपात कराने और धर्म बदलने का दबाव डालने की भी शिकायत की गई है। इस मामले में खोड़ा और क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से बहराइच निवासी युवती का कहना है कि वर्तमान में गौतमबुद्धनगर में रहती है। वर्ष 2015 में लखनऊ के कॉलेज में पढ़ाई के दौरान फेसबुक के जरिये उसकी मुलाकात गोंडा निवासी अक्षय से हुई थी। अक्षय ने खुद को लखनऊ की एक यूनिवर्सिटी में बीटेक का छात्र बताया था। वह हाथ में कड़ा और कलावा पहनता था और माथे पर तिलक लगाने के साथ-साथ तुलसी की माला भी पहनता था। दोनों की दोस्ती प्यार में बदली तो वह साथ घूमने लगे। युवती के मुताबिक, एक दिन अचानक अक्षय ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। हां करते ही वह पार्टी के बहाने उसे लखनऊ के होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि अक्षय ने कोल्डड्रिंक या खाने में दवाई देकर कई बार उसका गर्भपात कराया। वर्ष 2016 में वह उसे क्रॉसिंग रिपब्लिक की सोसाइटी में ले आया। युवती का कहना है कि वर्ष 2018 में अक्षय की मां और बहन गाजियाबाद आईं तो अक्षय ने मां का नाम हेमलता और बहन का नाम कंचन बताया। दोनों के रहन-सहन और बातचीत से पता चला कि अक्षय का असली नाम फैजान है, जबकि उसकी मां शगुफ्ता और बहन फायजा है। फैजान द्वारा धोखा देने की बात कहने पर उसकी मां और बहन ने उस पर धर्म बदलने का दबाव डाला। युवती के मुताबिक, फरवरी 2020 में कोरोना के चलते फैजान उसे बहराइच छोड़कर गोंडा चला गया और शादी करने के लिए सितंबर 2020 में फिर से गाजियाबाद ले आया। जहां फिर से दुष्कर्म कर गर्भपात कराया। मार्च 2024 में इंस्टाग्राम से पता चला कि फैजान ने दूसरी युवती से शादी कर ली है। इतना ही नहीं, फैजान ने फर्जी आईडी से उसके फोटो वायरल कर बदनाम कर दिया। इसी के चलते परिजनों ने भी उससे नाता तोड़ लिया। थक-हारकर पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई। एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी ने कहा, ”खोड़ा निवासी युवती की शिकायत पर दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का केस दर्ज कर आरोपी समीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बहराइच निवासी युवती की शिकायत पर क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में दुष्कर्म, गर्भपात, आईटी ऐक्ट और धर्म परिवर्तन का केस दर्ज किया गया है। फैजान, उसकी मां और बहन की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।” वहीं, खोड़ा थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती का कहना है कि उसके मकान के सामने समीर निवासी जामियानगर ओखला किराए पर रहता था। खुद को हिंदू बताने वाला समीर माथे पर टीका और हाथ में कलावा बांधता था और मंदिर में पूजा भी करता था।
फरवरी माह में वह उससे बात करने लगा। 15 मार्च को वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान समीर पानी मांगने के बहाने आया और दुष्कर्म किया। युवती का कहना है कि बीते मार्च माह में वह उसे कोर्ट ले गया और वहां पर शादी के कागजों पर उसके हस्ताक्षर करा लिए। कोर्ट में उसे पता लगा कि वह दूसरे समुदाय का है। उसने विरोध किया, लेकिन समीर उससे शादी करने की बात कहते हुए ब्लैकमेल करने लगा। जुलाई में समीर उसे मुंबई ले गया और वहां एक अज्ञात स्थान पर रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वहां उसने उसका धर्म परिवर्तन कराने का भी प्रयास किया। किसी तरह उसने अपने पिता को फोन कर पूरा मामला बताया तो उसके पिता वहां पहुंचे और उसे घर ले आए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read