केजीबीव्ही देवभोग कि छात्रा महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात करने दिल्ली रवाना हुई

केजीबीव्ही देवभोग कि छात्रा महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात करने दिल्ली रवाना हुई

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता –विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

केजीबीव्ही देवभोग कि छात्रा महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात करने दिल्ली रवाना हुई

देवभोग–:–गरियाबंद जिले के देवभोग केजीबीव्ही के छात्रा चेतना सोना महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी से रक्षाबंधन के अवसर पर भेंट-मुलाक़ात कार्यक्रम में मिलने आज देवभोग से रवाना हुई‌ दिनांक 18/08/2024 को हवाई यात्रा कर राष्ट्रपति भवन पहुंचेगी व दिनांक 22/8/2024 को वापस होगी इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात कर स्वर्णिम क्षण जिसे एक विद्यार्थी के रूप में अमूल्य समय दिनांक 19/8/2024 को रक्षाबंधन के दिन प्राप्त होगा संस्था केजीबीव्ही देवभोग आवासीय बालिका कु चेतना सोना को मिले इस पल के लिए शासन प्रशासन के लिए कोटिशः साधुवाद प्रेषित करती है इस विशेष अभियान के कारण महामहिम महोदया से मुलाकात के बाद इन बालिकाओं में अपने जीवन में लक्ष्य चयन व देशहित में एक जिम्मेदार नागरिक के पुष्प पल्ल्वित होंगे जिसके लिए विशेषकर सचिव/ संयुक्त सचिव महोदय शिक्षा विभाग भारत सरकार शिक्षा विभाग व यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ के निर्देशन में शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारीयों में माननीय प्रबंन्ध संचालक महोदय राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर के साथ संभागीय संयुक्त संचालक महोदय रायपुर व जिला कलेक्टर गरियाबंद श्री दीपक अग्रवाल सर व जिला परियोजना समन्वयक श्री खेलसिंह नायक सर के प्रति अपनी व पुरे संस्था परिवार कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय देवभोग की ओर से धन्यवाद आभार साधुवाद प्रेषित करते अभिभूत हूँ केजीबिव्ही देवभोग कि अधीक्षिका
श्रीमती उषा वैष्णव ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया कि इस क्षेत्र कि नहीं अपितु पूरे गरियाबंद के किसी बालिका के लिए पहला मौक़ा है अब तक का महामहिम राष्ट्रपति जी से राष्ट्रपति भवन में भेंट मुलाक़ात करने का यह मेरे लिए और मेरे स्कूल के लिए गौरव का क्षण है कि आज मेरे स्कूल के एक बालिका भारत के प्रथम व्यक्ति से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सरीक होने जा रही हैं बता दें उषा वैष्णो जब से केजीबिव्ही देवभोग में अधीक्षिका का पदभार संभाली हुई है तभी से देवभोग केजीबीव्ही के शिक्षा व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है जिसके चलते प्रती वर्ष परिक्षा परिणाम मे सौ प्रतिशत वृद्धि हो रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read