कांदाडोगर में किया गया वृक्षारोपण

कांदाडोगर में किया गया वृक्षारोपण

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

कांदाडोगर में किया गया वृक्षारोपण

अमलीपदर–:– हरिहर वेलफेयर फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा श्री कांदेश्वर धाम कांदाडोंगर में वृक्षारोपण किया गया साथ ही साथ समस्त पौधों की देखभाल और सुरक्षा हेतु संकल्प लिया गया और जितने पौधों का रोपण किया गया है सभी के लिए सुरक्षा जाली एवं समय-समय पर खाद डालने की व्यवस्था बनाई गई है ताकि सत प्रतिशत पौधों सुरक्षित रहें और एक विशाल पेड़ बने और कांदाडोगर की सौंदर्यता को और बढ़ाएं और जल्द से जल्द कांदाडोगर पर्यटन घोषित हो इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं हरिहर वेलफेयर फाउंडेशन के संरक्षक सलाहकार श्री जयमल यादव जनपद सभापति श्रीमतीभूमिलतानरेंद्र यादव जी ग्राम प्रमुख एवं हरिहर वेलफेयर फाउंडेशन के संरक्षक श्री टीकम सिंह जी उपस्थित थे

आशुतोष सिंह ने कहा =आज के समय में जंगलों की कटाई अत्यधिक बढ़ चुकी है इसी के चलते हैं गर्मियों के मौसम में हमें हीट वेव का सामना करना पड़ता है कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं इसके समाधान के लिए हमें निरंतर वृक्षारोपण करना आवश्यक हो गया है अगर हम अभी से पर्यावरण को संरक्षित नहीं किये तो आने वाले समय गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ेगा इसीलिए हरिहर वेलफेयर फाउंडेशन छ.ग. द्वारा निरंतर वृक्षारोपण किया जा रहा है

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हरिहर वेलफेयर से = श्री पुष्पराज यादव आशुतोष सिंह राजपूत भाग्यराज यादव जितेन यादव राजेश चिंटू लिंगराज दिलेश गजेंद्र खोयेंद्र तपेश्वर निलेश पुलस बनिता पिंकी गीता रानी उपस्थित रहे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read