इटरौरा अकबरपुर में निकला 15 सफ़र का जुलूस, अज़ादारो ने की शिरकत

इटरौरा अकबरपुर में निकला 15 सफ़र का जुलूस, अज़ादारो ने की शिरकत

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– अली शेर कादरी की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)

 

इटरौरा अकबरपुर में निकला 15 सफ़र का जुलूस, अज़ादारो ने की शिरकत

इटरौरा–:– या हुसैन या अब्बास की सदाओं के बीच निकला जुलुस। इटरौरा,अकबरपुर स्थित इमाम बरगाह क़सरे हुसैनी में कई वर्षों पुराने 15 सफर के जुलूस को निकाला गया | जिसमे आलम,जुलजनाह व ताबूत भी मौजूद रहा । इससे पूर्व मजलिस का आयोजन किया गया जिसको मौलाना मौहम्मद आमिर साहब ने संबोधित करते हुवे कहा कि नमाज भी खुदा तक ले जाती है और कर्बला भी खुदा तक ले जाती है, अगर तुमने इनमें से एक को भी छोड़ दिया, तो खुदा तक नहीं पहुँच सकोगे क्योंकि कर्बला ने इस्लाम को जिन्दा किया है। अंत में मौलाना ने हजरते अब्बास के दर्दनाक मसाएब बयान किया जिसे सुनकर अजादार रोने लगे। मजलिस से पहले सोज़ख्वानी अकबर अब्बास साहब और उनके हमनवा द्वारा प्रस्तुत की गई |मजलिस समाप्ति के बाद जुलुस निकाला गया। इस पवित्र अवसर पर विभिन्न अंजुमनें ने अपनी हाज़िरी दर्ज कराई, जिनमें अंजुमन फ़रोग़े अज़ा देवरा सादात बाराबंकी, अंजुमन हुसैनिया बलुआघाट जौनपुर, अंजुमन गुंचाए नसरुल अज़ा बड़गांव जौनपुर, अंजुमन गुलशने इस्लाम भौरा सादात अंबेडकर नगर, अंजुमन शमशीरे हैदरी नागपुर जलालपुर, और अंजुमन जुल्फेकारे हैदरी इटरौरा अकबरपुर शामिल रही।
सभी श्रद्धालुओं और अनुयायियों के लिए सवारी का इंतजाम सैदापुर चौराहे से इटरौरा तक किया गया, ताकि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
बाद में मौलाना मौहम्मद शारिब साहब ने अलविदाई मजलिस पढ़ी। जुलुस के दौरान अन्जुमन ज़ुल्फिकारे हैदरी इटरौरा के सभी सदस्यों ने सभी
मोमिनो को शरबत से सेराव किया। जुलुस समाप्ति के अन्जुमन ज़ुल्फिकारे हैदरी ने आये हुए सभी मोमिनो का शुक्रिया अदा किया।
इस बात की जानकारी अन्जुमन ज़ुल्फिकारे हैदरी के सदर,आल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा अम्बेडकरनगर जिलाधायक्ष सैय्यद मौहम्मद असकरी जी तथा अन्जुमन ज़ुल्फिकारे हैदरी के वरिष्ठ युवा सदस्य, आल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा के प्रदेश संगठन प्रभारी तथा अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के लखनऊ प्रभारी सैय्यद मौहम्मद काज़िम साहब ने दी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read