पक्की सड़क को तरस रहे भानपुरी बेड़ापारा के ग्रामीण,आवागमन में हो रही परेशानी

पक्की सड़क को तरस रहे भानपुरी बेड़ापारा के ग्रामीण,आवागमन में हो रही परेशानी

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता –राजमन नाग की रिपोर्ट फरसगाँव  कोंडागांव (छत्तीसगढ़)

पक्की सड़क को तरस रहे भानपुरी बेड़ापारा के ग्रामीण,आवागमन में हो रही परेशानी,,,,

फरसगांव–:–जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत भानपुरी से लगभग 3किलो मीटर दूर बेड़ापारा में जहां से 2 वार्ड पंच चुने गए हैं। मुरूम और मिट्टी से बनी सड़क में बारिश के समय गड्ढे हो जाते हैं, जिसके चलते आवागमन प्रभावित हो जाता है।

स्कूली बच्चों को भी कॉफी कीचड़ से होकर स्कूल पहुंचना पड़ता है और तो और बेड़ा पार करके ग्रामीण जोकि अपना राशन लेने या हॉस्पिटल जाने में काफी परेशान होती है इस रोड की सर्वे तो कई बार किया जाता है परंतु रोड का मरम्मत एक बार भी नहीं हुआ है

,कई वर्षो से सड़क का हाल खस्ता है।, बारिश के बाद जगह जगह गड्ढे पड़े हैं। जिससे बेडापारा के ग्रामीणों के द्वारा स्वंय ही रापा तगाड़ी लेके मरम्मत करने को मजबूर है। ग्रामीणों से बात करने पर पता चला कि । कई बार गांव के सरपंच सचिव को इस बारे में जानकारी दी गई है, लेकिन अब तक कोई काम नही हुआ है। गांव वालो का कहना है कि पिछले कई वर्षों से एक ही घर से सरपंच का चुनाव जीतते आ रहे हैं,पर न तो पंचायत भवन सुधरा है और न ही गांव का विकास हुआ है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read