उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति ने एस एस बी 42वी वाहिनी कमांडेड गंगा सिंह उदावत को समिति की पुस्तक “सेवा पथ” भेंट की

उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति ने एस एस बी 42वी वाहिनी कमांडेड गंगा सिंह उदावत को समिति की पुस्तक “सेवा पथ” भेंट की

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– अली शेर कादरी की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)

उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति ने एस एस बी 42वी वाहिनी कमांडेड गंगा सिंह उदावत को समिति की पुस्तक “सेवा पथ” भेंट की

रुपईडीहा बहराइच–:–उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति की जिला समिति ने भारत नेपाल सीमा पर तैनात एस एस बी 42वी वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत से मिलकर समिति द्वारा वार्षिक छापे जाने वाली पत्रिका सेवा पथ सम्मान के साथ भेंट की।

उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति के सैयोजक शेर सिंह कशौधन ने बताया कि समिति के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में भारत की रक्षा करने वाले भारत नेपाल सीमा पर तैनात गंगा सिंह उदावत कमांडेंट 42वी वाहिनी को समिति की वार्षिक पत्रिका सेवा पथ देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित करने वालों में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव एवं जेल विजिटर केशव कुमार मौर्य, जिला उप सचिव विनोद कुमार कुशवाहा, जिला सैयोजक शेर सिंह कसौधन, नगर उपाध्यक्ष इरशाद हुसैन व अनिल कुमार वर्मा उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read