छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल छुरा मे लापरवाही के चलते, गईं नवजात शिशु क़ी जान राष्ट्रपति क़ी दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कमार जनजाति परिवार नें हॉस्पिटल प्रबंधन के ऊपर लापरवाही आरोप लगाया पीड़िता के भाई नें मीडिया के सामने बताई अपनी दुखड़ा

छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल छुरा मे लापरवाही के चलते, गईं नवजात शिशु क़ी जान राष्ट्रपति क़ी दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कमार जनजाति परिवार नें हॉस्पिटल प्रबंधन के ऊपर लापरवाही आरोप लगाया पीड़िता के भाई नें मीडिया के सामने बताई अपनी दुखड़ा

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” जिला ब्यूरो चीफ– चरण सिंह क्षेत्रपाल की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल छुरा मे लापरवाही के चलते, गईं नवजात शिशु क़ी जान

राष्ट्रपति क़ी दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कमार जनजाति परिवार नें हॉस्पिटल प्रबंधन के ऊपर लापरवाही आरोप लगाया

पीड़िता के भाई नें मीडिया के सामने बताई अपनी दुखड़ा

गरियाबंद /छुरा -:–जिला गरियाबंद के ब्लॉक मुख्यालय छुरा मे एक बार फिर सनसनी खेज खबर निकल क़ी आ रही है.
छुरा ब्लॉक जो आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र नाम से जाने जाते है.
छुरा मे स्थित निजी हॉस्पिटल छत्तीसगढ़ श्री संकल्प हॉस्पिटल लापरवाही का मामला सामने आया है. इलाज कराने गर्भवती महिला मरीज निराबाई कमार पति राम सिंग कमार ग्राम पथर्री(फिंगेश्वर )निवासी जो वर्तमान मे छुरा निवास करते है छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल छुरा इलाज के लिए पहुचे.
वहा गर्भवती महिला इलाज कर इंजेक्शन एवं बॉटल लगाया गया और बच्चा एवं जच्चा स्वस्थ्य एवं नार्मल बताया गया. फिर पीड़िता वापस अपने घर चला गया उसी रात अचानक लगभग रात 12 बजे गर्भवती महिला के पेट मे दर्द होने लगा. आनन फानन मे रात मे छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल मोटर साईकिल से लाया गया. जहाँ जाँच मे बताया क़ी पेट मे ही बच्चे क़ी मौत हो गईं. फिर कुछ घंटे पश्चात नार्मल डिलवरी हुआ. जिसमे नवजात बच्ची को मृत पाया गया. परिवार वालो नें हॉस्पिटल प्रबंधक के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है.गर्भवती महिला को आगे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया. वही नवजात शिशु को थाना छुरा के द्वारा मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. उसके पश्चात परिजनों को सौपा गया.
पीड़िता के भाई उगेश कमार नें मिडिया के सामने अपनी दुखड़ा सुनाई और शासन प्रशासन से न्याय गुहार लगाई है. अब देखना ऐ होगा क़ी खबर लगने के बाद शासन प्रशासन क़ी ओर से क्या कार्यवाही होती है. क्या राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले उनके परिवार को न्याय मिलता है क़ी नही

घटना क़ी रात मे इलाज के दौरान कौन कौन से डॉक्टर उपस्थित थे

क्या छत्तीसगढ़ अस्पताल छुरा मे स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ उपस्थित थे

हॉस्पिटल प्रबंधक क़ी जवाबदारी थी क़ी ज़ब आपके हॉस्पिटल मे सोनोग्राफी सुविधा है.कियेभी सोनोग्राफी रिपोर्ट देने से इंकार क्यों किया गया

अगर मामला इतना सीरियस था तो रिस्क क्यों लिया गया. इलाज के लिए किसी अच्छे हॉस्पिटल रीफर क्यों नही किया गया

रात के समय आइसीयु क़ी जवाबदारी किस डॉक्टर क़ी थी

अस्पताल संचालक– इस मामले को लेके हमारे मिडिया कर्मी अस्पताल संचालक से जानकारी लेकर बाइट लेने पहुचे तो बाइट देने से इंकार कर दिया गया

छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल डाक्टर–वही इस मामले को लेकर वहां के उपस्थित डॉक्टर से जानकारी लेने पहुचे तो डॉक्टर नें कहाँ क़ी मै उपस्थित नहीं था.मै बाद मे आया हूँ.इस मामले के बारे मे मै पूरी जानकारी नही बता पाऊँगा

थाना प्रभारी छुरा
मृत नवजात बच्ची क़ी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्यवाही क़ी जाएगी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read