कोसमबुडा में प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण का दो दिवसीय कार्यशाला हुआ शुभारंभ

कोसमबुडा में प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण का दो दिवसीय कार्यशाला हुआ शुभारंभ

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

कोसमबुडा में प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण का दो दिवसीय कार्यशाला हुआ शुभारंभ


गरियाबंद–:–प्रयोग समाज सेवी संस्था तिल्दा रायपुर द्वारा संचालित सामुदायिक संगठनों का क्षमता विकास परियोजना के तहत तथा परियोजना समन्वयक भारतभूषण ठाकुर के दिशा निर्देश में कोसमबुडा में प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण का दो दिवसीय कार्यशाला हुआ शुभारंभ सरपंच बिंदा ध्रुव उपसरपंच अंगेश्वर सिंह ठाकुर गिरवर सिंह ध्रुव जिला समन्वयक राजेंद्र सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर शुरूआत किया जिसमें प्राकृतिक खेती प्रशिक्षक ओमप्रकाश सेन आरंग द्वारा उपस्थित किसानों को प्राकृतिक खेती के विशेषता एवं रासायनिक खेती के दुष्प्रभाव के विषय में जानकारी दिया गया तथा धान खेती को लगातार ना करके इसमें दलहन तिलहन सब्जी आदि लगायें निरंतर फसल चक्र परिवर्तन करें जिससे मिट्टी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और फसल में रोग व्याधि कम लगेगा प्रशिक्षण में नाडेप खाद,वर्मी कंपोस्ट,जीवामृत बढ़ाने की विधि, पंचगव्य खाद हरित खाद इसके अलावा बीज उपचार, बीज शोधन जैविक कीटनाशक निर्माण प्रक्रिया जिसमें तीनपाणि पंचपरनी,ब्रह्मास्त्र,की जानकारी विस्तार पूर्वक किसानों को दिया गया इस इस जैविक कीटनाशक का प्रयोग तनाछेदक,ब्लास्ट गंगाई,पत्ता मोडक,फंगी साइड और सब्जी एवं दलहन तिलहन के फसलों में छिड़काव कर सकते हैं इस प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत कोसमबुडा के सरपंच बिंदा ध्रुव सरपंच प्रतिनिधि उत्तम ध्रुव,उपसरपंच अंगेश्वर सिंह ठाकुर,गिरवर सिंह ध्रुव,जिला परियोजना समन्वयक एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह क्षत्रिय वॉलिंटियर नेतराम ध्रुव सोहन मोहन,कुमारीबाई सोरी पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत गरियाबंद,कोमल सिंह थुव ग्राम पटेल,ईश्वर सिंह,सहित कुल 45 किसानों ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक राजेंद्र सिंह ने किया

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read